छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : धालभूमगढ़ के पास हाल्ट बनाने की मांग को लेकर बड़तोला रेलवे फाटक पर मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे ग्रामीणों ने ट्रैक जामकर दिया। इस वजह से अप व डाउन, दोनों लाइन पर ट्रेनों का आना-जाना ठप हो गया। इसके कारण हावड़ा-मुबंई मेन लाइन पर विभिन्न स्टेशनों पर दर्जनों ट्रेनें फंस गई। रेलवे के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सुबह करीब दस बजे जाम हटाया। उसके बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। वहीं रेलवे ट्रैक जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।

इस वजह से हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस विलंब से आने के कारण बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंब से शाम सात बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची। वही टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंब से शाम 4.30 बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची।

चला टिकट चेकिंग अभियान

चक्रधरपुर मंडल के वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को विभिन्न सेक्शन में टिकट चेकिंग अभियान चलाकर कई बेटिकट लोगों को पकड़ा। सभी से जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया। बुधवार को चलती ट्रेनों में तो गुरुवार को टाटानगर स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।

14 अवैध हॉकर धराए, जुर्माना देकर छूटे

रेलवे स्टेशन पर सामान बेच रहे 14 अवैध हॉकरों को रेलवे वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को पकड़ा। हालांकि, 4500 रुपये जुर्माना वसूलने के बाद सभी हॉकरों को छोड़ दिया गया। यह अभियान वाणिज्यक निरीक्षक (सीआइ) शंकर झा, ओपी यादव और स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्यक) एसके पति की अगुवाई चला। दरअसल टाटानगर स्टेशन पर स्थित जन आहार, कृष्णा रेस्टोरेंट और फूड ट्रैक के पास वेंडर रखने का लाइसेंस नहीं है। साथ ही टाटानगर से कई ऐसी ट्रेनें गुजरती है, जिनमें पैट्री नहीं है। ऐसी स्थिति में अवैध हॉकरों ही सामान बेचते हैं। रेलवे के अधिकारियों भी मानते हैं कि जब तक आइआरसीटीसी कैंटीन संचालकों को वेंडर रखने का लाइसेंस नहीं देती है, तब तक अवैध हॉकरों का धंधा जारी रहेगा।