नई दिल्ली-बरौनी के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

>BAREILLY

नई दिल्ली से यूपी होते हुए बिहार जाने वाले मुसाफिरों को रेलवे ने एक जोड़ी नई ट्रेन की सौगात दी है। नई दिल्ली से बिहार के बरौनी के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इस स्पेशल ट्रेन की खासियत है कि यह पूरी तरह एयर कंडीशंड रहेगी। दोनों ही ट्रेनों के स्टॉपेज बरेली जंक्शन पर भी रहेंगे, जिससे बरेली से नई दिल्ली व बिहार जाने वाले मुसाफिरों को काफी राहत मिलेगी। ट्रेनों का संचालन 1 अगस्त तक रहेगा। इस ट्रेन में एसी थ्री टियर के 6 कोच, एसी टू टियर के 5 कोच और एसी फ‌र्स्ट का एक कोच रहेगा। जंक्शन पर ट्रेन का शेड्यूल आ गया है। वहीं ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए रेलवे की वेबसाइट में बुकिंग शुरू हो चुकी है।

14 जुलाई से शुरू होगा संचालन

14 जुलाई को नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन 04416 शाम 7.25 बजे बरौनी के लिए छूटेगी। जो रात 12.15 बजे बरेली जंक्शन पर रुकेगी। यहां से स्पेशल ट्रेन लखनऊ होते हुए वाया गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर होते हुए सुबह 6 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन 17, 21, 24, 28 और 31 जुलाई को भी इस रूट पर चलेगी। वहीं 15 जुलाई को बरौनी से रात 9.35 बजे स्पेशल ट्रेन 04415 नई दिल्ली को रवाना होगी। जो समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया व गोरखपुर से लखनऊ होते हुए अगले दिन शाम 4.54 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां से मुरादाबाद होते हुए स्पेशल ट्रेन रात 10.10 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन इस रूट पर 18, 22, 25 और 29 जुलाई व 1 अगस्त को भी संचालित होगी।

ट्रेन का नंबर और समय

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक बरेली में समय

04416 दिल्ली बरौनी रात 12:15 बजे

04415 बरौनी दिल्ली शाम 4:54 बजे