पहले थी 120 दिनों की समय-सीमा

विदेशी सैलानी जो इंडिया आना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। इंडिया आने वाले विदेशी सैलानी अब अपने देश में बैठे-बैठे 360 दिन पहले ही ट्रेन का टिकट कटवा सकेंगे। इस समय यह सीमा 120 दिनों की है। रेल मंत्रालय इसी सप्ताह अपनी इस योजना की घोषणा करने जा रहा है। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ पहले, दूसरे दर्जे के एसी टिकटों, एक्जीक्यूटिव क्लास और राजधानी, शताब्दी, गतिमान और तेजस ट्रेनों के लिए दी जाएगी। शयनयान और थर्ड एसी के लिए यह सुविधा नहीं होगी। विदेशी नागरिकों को सुविधा ट्रेनों में टिकट कटाने के लिए भी यह सुविधा नहीं दी जाएगी।

अब साल भर पहले भी ले सकेंगे रेल टिकट

मिलेगा पर्याप्त समय

विदेशी पर्यटकों और प्रवासी भारतीयों को ज्यादा-से-ज्यादा आकर्षित करने की खातिर रेलवे उनके लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया आसान करने जा रहा है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम विदेशी नागरिकों के लिए यह इंतजाम इसलिए कर रहे हैं, ताकि उनको अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk