- बिजली की आवाजाही से शहरवासी हलकान

- पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई हुई खासी प्रभावित

LUCKNOW: दिनभर हुई बारिश के बीच शहर के कई इलाकों में बिजली संकट गहरा गया। दोपहर बाद दुबग्गा से बालाघाट आने वाली फ्फ्केवी भूमिगत केबिल में ब्रेक डाउन होने से पुराने लखनऊ के कई इलाकों में अंधेरा छा गया। उधर मोहनी का पुरवा, मीराबाई मार्ग से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कई जगहों पर ट्रांसफार्मर व लाइनों में धमाके भी हुए। जागरण चौराहे पर आधे घंटे से ज्यादा देर तक केबिल जलती रही। रविवार को दिन भर लगातार होती रही बारिश के कारण सबसे ज्यादा समस्या भूमिगत केबिलों में पानी भरने के कारण हुई। पानी के कारण केबिलों से सप्लाई ठप हो गई। गऊघाट में केबिल फाल्ट होने से ठाकुरगंज व अन्य इलाकों में दिन भर बिजली की आवाजाही चलती रही। बिजली की आवाजाही के कारण लोगों को बिजली संकट के साथ पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा।

इटौंजा में चार झुलसे

अभी गऊघाट की आपूर्ति दुरस्त हो ही पायी थी कि दुबग्गा से बालाघाट को आने वाली फ्फ्केवी इनकमिंग में फाल्ट आ गया। फ्फ्केवी लाइन ब्रेक डाउन में होने से उपकेन्द्र की आपूर्ति ठप होने से कई इलाके की बिजली गुल हो गई। अधिशासी अभियंता संदीप सिंह के अनुसार लाइन में फाल्ट खोजने का कार्य शुरू करा दिया गया है। उम्मीद है कि आपूर्ति जल्द ही चालू हो जाएगी। उधर दोपहर बाद करीब दो बजे मोहनी का पुरवा इलाके में क्क्केवी लाइन में जोर का धमाका हुआ और तार टूट कर नीचे गिर गए। इतना ही नहीं राजभवन वितरण खण्ड के मीराबाई मार्ग पर तारों में धमाका हुआ जिससे लाइन ट्रिप कर गयी। वहीं इटौंजा में हाई वोल्टेज चार झुलसे बारिश के दौरान दोपहर में इटौंजा के बनौरा गांव में हाई वोल्टेज आने से एक दर्जन से अधिक घरों में करन्ट उतर आया। हाई वोल्टेज आने से लोगों के घरों के उपकरण फुंक गए। लोगों का कहना है उपकरणों में धमाके साथ आग लग गई और तार भी जल गए। इस दौरान एक घर में विनीत रावत ने स्विच बंद करने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। इसी गांव के राजू, चन्दर व रूबी को भी करन्ट लगा और वह भी झुलस गए। उन्हें निकट के स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां उनका इलाज किया गया।