दक्षिण के कई इलाकों में लोग हुए 'नजरबंद' जूही पुल पर ट्रैफिक बंद

KANPUR : सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला संडे को शाम तक चलता रहा। कई स्थानों पर इस कदर झमाझम बारिश हुई कि लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। सबसे ज्यादा आफत साउथ सिटी में आई। जहां जलभराव होने की वजह से कई परिवार अपने ही घर में नजरबंद हो गए। जूही पुल पर पानी भरने से ट्रैफिक रोक देना पड़ा।

संडे को बारिश ने उमस भरे मौसम में तरावट तो दी लेकिन साथ में मुसीबत भी लाई। सिटी साइड में बारिश से बिरहाना रोड, रामनारायण बाजार, वीआईपी रोड, आरटीओ रोड आदि सड़कों पर पानी भरा लेकिन कुछ ही देर में निकल गया। सबसे ज्यादा खराब हालात दक्षिण क्षेत्र के हुए। यहां नौबस्ता, यशोदानगर, बर्रा, रतनलाल नगर, साकेत आदि क्षेत्र की शायद ही कोई सड़क ऐसी बची जहां जलभराव न हुआ हो। नाले व गली पिट जाम हो जाने से देर शाम तक कई इलाकों में पानी नहीं निकल सका।

रविवार होने से नगर निगम की टीम भी छुट्टी मनाती रही। कई क्षेत्रों में तो लोगों ने खुद जुट तक किसी तरह पानी निकाला। कई घरों के बाहर ईंट रखकर रास्ता बनाया गया। जलभराव की वजह से कई वाहन भी फंस कर खराब हुए।