- भारी बारिश के बाद भी प्राइवेट इंप्लाइज ऑफिस जाने को मजबूर

- नहीं चला कोई भी बहाना, इंचार्ज की हालत सबसे खराब

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मंडे मार्निग से हो रही घनघोर बारिश ने गोरखपुराइट्स का जीना मुहाल कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी वर्किंग क्लास को झेलनी पड़ी। एक तरफ जबरदस्त बारिश ने उनके लिए प्रॉब्लम क्रिएट कर रखी थी, वहीं क्लोजिंग मंथ की वजह से ऑफिस पहुंचने की टेंशन ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी। इसमें इंचार्ज की हालत तो काफी खराब रही, बारिश होने के साथ ही उनके फोन की घंटी बजनी शुरू हो गई और छुट्टी लेने के लिए नए-नए बहानों की बौझार होने लगी।

क्लोजिंग के सामने सभी बहाने फेल

मार्च क्लोजिंग का मंथ होने की वजह से प्राइवेट सेक्टर एंप्लाइज की तो नींद उड़ी हुई है। टारगेट पूरा करने की टेंशन के बीच विलेन बन रही बारिश से बचने के लिए एंप्लाइज का कोई बहाना काम न आया। एंप्लाइज ने छुट्टी के लिए मैसेज का आखिरी ब्रह्मास्त्र तक चला दिया, लेकिन बॉसेज ने भी मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए, जिससे कि उनका मैसेज तक डिलेवर नहीं हो सका। इसकी वजह से न चाहते हुए भी एंप्लाइज को ऑफिस पहुंचना पड़ा। इसमें सबसे ज्यादा प्रॉब्लम बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े एंप्लाइज को फेस करनी पड़ी। इंश्योरेंस सेक्टर में वर्क करने वाले हसीब रहमान ने बताया कि सुबह से बारिश की वजह से कई एंप्लाइज के फोन आने शुरू हो गए। मौसम देखकर उन्होंने फोन नहीं पिक किया और फोन स्विच ऑफ रखा। जब लॉग इन टाइम बीत गया, उसके बाद उन्होंने फोन ऑन किया।