- हड़ताल की वजह से बमुश्किल ठीक हुए फॉल्ट

- आपूर्ति न आने से लोगों को झेलनी पड़ी दिक्कतें

Meerut । पीवीवीएनएल कर्मचारियों की हड़ताल से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली। देर रात हुई बारिश से शहर में आधा दर्जन से अधिक बिजलीघरों पर फॉल्ट हो गए। कर्मचारी न होने के कारण विभाग ने बमुश्किल फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति चालू की।

यहां हुए फॉल्ट

देर रात हुई बारिश से आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर फॉल्ट हो गए। इसमें गंगानगर, शास्त्रीनगर, नौचंदी, कंकरखेड़ा, यूनिवर्सिटी, सिविल लाइन, मलियाना, लेडिज पार्क, घंटाघर, मेडिकल, हापुड़ रोड पर फॉल्ट हो गए। जिसके कारण कई फीडरों पर रात भी अंधेरा पसरा रहा।

वार्ता के लिए बुलाया

मंगलवार को निविदा कर्मचारियों से वार्ता के लिए एमडी ऑफिस से फोन आया था। जिस पर कर्मचारियों ने कहा कि लिखित में वार्ता के लिए एक पत्र दिया जाए। उसके बाद ही वार्ता की जाएगी। क्योंकि पीवीवीएनएल को पता है कि यदि कोई बड़ा फॉल्ट हो गया तो उसको ठीक करना मुश्किल हो जाएगा।

धरने को चार दिन हो गए

नौचंदी ग्राउंड में निविदा कर्मचारियों की हड़ताल का मंगलवार को चौथा दिन था। जब तक चार सूत्रीय मांग को पूरा नहीं किया जाएगा। तब यह हड़ताल जारी रहेगी।

एमडी ऑफिस की ओर से वार्ता के लिए फोन आया था। हमने यह बात लिखित में देने के लिए बोला है।

अमित खारी, महामंत्री निविदा कर्मचारी समिति