आज भी बरसात होने के हैं आसार

आगरा। सोमवार को हल्की-फुल्की बूंदाबांदी ने मौसम में बदलाव ला दिया। दिन की गर्माहट झेल चुके लोगों को कुछ राहत महसूस हुई। हालांकि कुछ एरिया में पानी की बूंदें नहीं गिरीं।

शाम हो गई सुहानी

रविवार रात से ही बादलों ने अपनी मौजूदगी का अहसास करा दिया था। उम्मीद जताई गई थी कि सुबह से लेकर दोपहर तक कभी भी बरसात हो जाएगी। लेकिन, दोपहर तक मौसम गर्म बना रहा। उमस झेलते लोग काफी बैचेनी महसूस कर रहे थे। लगभग तीन बजे हल्की-फुल्की बरसात हुई।

दो दिन बरसात की उम्मीद

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी दो दिन और बरसात के आसार बने हुए हैं। मंगलवार और उसके अगले दिन यानि कि बुधवार को भी आसमान से राहत मिल सकती है।