देश के नाम पर रखे बेटियों के नाम

जनाब मामला राजस्थान के एक गांव का है। राजस्थान के उदयपुर के आदिवासी इलाके के निवासी रामलाल ने अपनी 6 बेटियों के नाम 6 देशों के नाम पर रखे हैं। रामलाल मेवाड़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोटड़ा इलाके के मेढ़ी में रहते हैं। रामलाल ने अपनी 6 बेटियों के नाम अमेरिका, जापान, मलेशिया, जर्मनी, इटली और इंडिया रखे हैं। इनमें से अमेरिका, जापान और मलेशिया की तो शादी हो चुकी है। रामलाल के इन छह लड़कियों के बाद एक लड़का पैदा हुआ जिसका नाम अमन रखा है।

अमेरिका, जापान और मलेशिया की हो चुकी है शादी

रामलाल की बड़ी बेटी अमेरिका कुमारी दूसरे नंबर की जापान कुमारी और तीसरे नंबर की बेटी मलेशिया कुमारी की शादी हो चुकी है। उनके सुसराल में भी उन्हें इन्हीं नामों से पुकारा जा रहा है। रामलाल की पत्नी और अमेरिका की मां फूला बाई बताती हैं कि उनहीं छह बेटियों में सबसे छोटी बेटी का नाम इंडिया है। चौथे नंबर की बेटी का नाम जर्मनी और पांचवें नंबर की बेटी को उन्होंने बड़े प्यार से इटली नाम दिया है। है ना कमाल की बात।

इसलिये देशों के नाम पर रखे बच्चों के नाम

रामलाल ने बताया कि वे बर्षों से एक एनजीओ से जुड़े हैं। आदिवासी समाज-संस्कृति के अध्ययन के लिए आने वाले विदेशी पर्यटकों के सम्पर्क में हैं। उन्होंने बताया कि वे विदेशी मेहमानों को आदिवासी रिति-रिवाज और कला-संस्कृति से परिचय कराते हैं। ऐसे में उनका कई देशों के लोगों से परिचय हुआ। उनके दोस्त हमेशा उन्हें याद रखें और वो हमेशा अपने दोस्तों को याद रखें इसलिए रामलाल ने एक अनोखा तरीका खोजा। रामलाल ने अपने सभी बच्चें के नाम देशों के नाम पर रख दिए।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk