ड्वेन स्मिथ (नॉटआउट 87) और सचिन तेंदुलकर (नॉटआउट 58) के बीच पहले विकेट के लिए हुई अनबीटेन 163 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत रविवार रात मुंबई इंडियंस ने औपचारिक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को दस विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत का प्लेऑफ पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि मुंबई पहले ही क्वालीफाई कर चुका है जबकि राजस्थान बाहर हो चुका है.
राजस्थान ने शेन वाटसन (45), स्टुअर्ट बिन्नी (30) और ओवैश शाह (नॉटआउट 28) की इनिंग्स की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर बनाए गए 162 रन बनाए थे. जवाब में स्मिथ और सचिन ने बिना कोई विकेट गंवाए 18 ओवर्स में 163 रन बनाकर जीत हासिल की. सचिन की तुलना में स्मिथ ज्यादा अटैकिंग रहे और उन्होंने 58 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के जमाए. वहीं सचिन ने 6 चौकों से अपनी इनिंग्स को सजाया. इससे पहले वाटसन ने बिन्नी के साथ छह ओवर में 53 रन की पार्टनरशिप की, जिसकी बदौलत राजस्थान ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया. राजस्थान की टीम एक समय नौ ओवर में दो विकेट पर 52 रन बनाकर संकट में थी, लेकिन उसने अंतिम 11 ओवर में 110 रन जोड़े. मुंबई की ओर से धवल कुलकर्णी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk