ऐसी है जानकारी
इस सिलसिले में नए मालिक शेट्टी ने बताया कि इस बंगले का स्ट्रक्चर लगभग 50 साल पुराना है। उनके पास एक नया बंगला बनाने की योजना है। फिलहाल, यह एक रफ प्लान है, लेकिन उन्होंने इसे बीएमसी के सामने प्रस्तुत कर दिया है। बीएमसी के बिल्डिंग प्रपोजल डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया कि शेट्टी ने इस तरह की कार्रवाई के लिए आवश्यक अनुमति ले ली है।

नई बिल्डिंग का होगा निर्माण
कुल मिलाकर अब बंगले की जगह नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन उनके पास इसकी जानकारी नहीं है। 18 जुलाई 2012 में राजेश खन्ना की मौत के बाद उनका यह प्रिय बंगला उनकी बेटियों ट्विंकल और रिंकी के पास था। कुछ समय के लिए खन्ना की लिव-इन पार्टनर अनिता आडवाणी को लेकर भी विवाद चले थे, जो कि प्रॉपर्टी के शेयर को लेकर दावा कर रही थीं।

पब्लिक नोटिस में हुआ खुलासा
हालांकि इस संबंध में एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया, जिसमें ट्विंकल और रिंकी को इसका असली मालिक बताया गया। 2014 में यह बंगला शशि किरण शेट्टी ने खरीद लिया था, जो कि ऑल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के सीएमडी और फाउंडर हैं। उन्होंने यह 6500 स्क्वायर फीट बंगला 90 करोड़ में खरीदा था।

1970 में खरीदा था ये बंगला
गौरतलब है कि यह बंगला राजेश खन्ना ने 1970 में एक्टर राजेंद्र कुमार से 3.5 लाख में खरीदा था। उस समय इस घर का नाम डिंपल था और राजेश यही नाम रखना चाहते थे। हालांकि कुमार ने पाली हिल पर इसी नाम का एक और बंगला बनवा लिया था और इसलिए उन्होंने यह नाम रखने से इनकार कर दिया और इसका नाम 'आशीर्वाद' रखा।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk