रजनीकांत की मद्रास हाई कोर्ट में पिटीशन फाइल करके फिल्म 'मैं हूं रजनीकांत' की रिलीज पर रोक लगाने डिमांड को अंडर कंसीडरेशन मानते हुए फौरी तौर पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. रजनीकांत ने पिटीशन में कहा है कि उन्होंने पर्सनली किसी फिल्म या प्रॉडक्ट को अपना नाम इस्तेमाल करने की परमीशन नहीं दी है. उनका मानना है कि ऐसी किसी भी चीज से उनके फैंस मिस लीड हो सकते है जिससे वे अपसेट हो सकते हैं. पिटीशन की हियरिंग करते हुए जस्टिस एस तमिलवनन ने फिल्म की रिलीज पर इंट्रीम स्टे लगाने का ऑर्डर दिया है.

फिल्म 'मैं हूं रजनीकांत' के डायरेक्टर हैं फैजल सैफ, और इसमें आदित्य मेनन लीड रोल में हैं. वह फिल्म में सीबीआई अफसर और कॉन्ट्रैक्ट किलर रजनीकांत राव के डबल रोल में हैं. फिल्म में आदित्य के अलावा कविता राधेश्याम, स्मिता गोंडकर, रीमा लागू, सुनील पॉल और शक्ति कपूर इंर्पोटेंट रोल्स में हैं.

फिल्म के हीरो आदित्य का कहना है कि फिल्म में उनकी टीम का इरादा तलाइवा के नाम से फेमस रजनीकांत को एक ट्रिब्यूट देने का है ना कि बैड लाइट में पेश करके उनकी रैप्युटेशन खराब करने का. क्योंकि रजनीकांत ने अपनी पिटीशन में कहा है कि फिल्म उनके नाम और इमेज का इस्तेमाल करना चाहती है, जो उनकी उसे डैमेज और डिफेम कर सकती है और उनकी प्राइवेसी में वायलेशन है. रजनीकांत का कहना है कि न तो फिल्म के प्रोड्यूसर और न ही डायरेक्टर ने उनसे रिटन या वबर्ली उनका नाम इस्तेमाल करने की परमीशन ली.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk