KANPUR : ग्रीन पार्क में होने वाले आईपीएल मैच पर संकट के बादल गहराने लगे हैं। कोर्ट में दायर की गई एक याचिका पर सोमवार को आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला को नोटिस जारी कर 6 मई को तलब किया गया है। वहीं एक अन्य याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया।

सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अदालत में दाखिल की गई याचिका में आईपीएल मैच रद्द करने की मांग की गई है। इसके पीछे वादी हर्ष कुमार ने तर्क दिया है कि पूरा शहर पानी के गंभीर संकट से जूझ रहा है। एक-एक बाल्टी पानी के लिए कानपुराइट्स तरस रहे हैं। ऐसे में आईपीएल मैच की तैयारी में लाखों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। वादी के अधिवक्ता विजय बक्शी ने बताया कि कोर्ट ने बहस सुनने के बाद राजीव शुक्ला को नोटिस जारी की है। उन्हें 6 मई को अदालत में तलब किया गया है। वहीं इसी अदालत में समाजिक कार्यकर्ता अनीता दुआ द्वारा आईपीएल मैच रद्द करने को लेकर दायर की गई एक अन्य याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया।