सभी पहलुओं पर विचार

गौरतलब है कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त को प्रस्तावित है और इसके लिये पहचान पत्र भी जारी हो चुके हैं. अब मामले को बढ़ा देख यह परीक्षा 1 महीने तक टाली भी जा सकती है. सोमवार को पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. संसद मे दो दिनों की कार्यवाही न होने के कारण सरकार इन दो दिनो में मामले पर गठित कमेटी की रिपोर्ट लेकर सभी पहलुओं पर विचार कर लेना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, वित्त और रक्षा मंत्री ने रविवार को इस मसले के सभी पहलुओं की पड़ताल गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत करके की थी.

निकलेगा बीच का रास्ता

राजनाथ सिंह की अरुण जेटली, जितेंद्र सिंह, डीओपीटी और यूपीएससी के अधिकारियों के साथ रविवार को अहम बैठक हुई. राजनाथ्ा के निवास पर हुई बैठक मे इस मामले में बीच का रास्ता तलाशने पर बातचीत हुई. बैठक में यूपीएससी के अधिकारियों का कहना था कि अंतिम फैसला करने से पहले सरकार को इस  संबंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिये. इसी के बाद मसले पर विचार कर रही कमेटी से अपनी रिपोर्ट आज देने को कहा गया है.

मोदी ने दिये निर्देश

बैठक के बाद राजनाथ ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की. समझा जाता है कि उन्होंने इस संबंध में यूपीएससी और डीओपीटी के अधिकारियों कर राय से उन्हें अवगत कराया. बताते हैं कि पीएम ने गतिरोध को तुरंत खत्म करने के निर्देश दिये हैं. उम्मीद है कि कमेटी आज या कल में रिपोर्ट दे देगी. इसके बाद सरकार सभी संभावित कदमों पर विचार कर घोषणा कर सकती है.

National News inextlive from India News Desk