इस गांव के लोगों ने साबित किया प्‍यार गंदा हो सकता है पर देश नहीं

हिमाचल के किन्नौर जिले में है रक्षम गांव

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित इस गांव में करीबन 20 वर्ष की औसत आयु के लोगों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते गांव के 150 परिवारों को ग्राम पंचायत की तरफ से मुफ्त डस्टबिन और झाड़ू बांटे गए। रक्षम गांव में कई सालों से सफाई अभियान चल रहा है। इसकी इस सफलता का कारण यह है कि यहाँ के स्थानीय लोगों का स्वछता अभियान में बढ़चढ़ कर भागेदारी करते हैं।

इस गांव के लोगों ने साबित किया प्‍यार गंदा हो सकता है पर देश नहीं

दो हजार है गांव की कुल आबादी

इस दो हजार की आबादी वाले गांव में सफाई अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए वार्ड स्तर पर कई कमेटियां बनाई गई है। इस गांव के चर्चे आज आस-पास के गांव में सुनने को मिल सकते हैं। सफाई मिशन पर बराबर निगरानी के लिए ग्रामीणों की कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी गांव की साफ़-सफाई पर सुव्यवस्थित तरीके से नज़र रखती है। गांव के सफाई अभियान का ज़िम्मा दस वार्डों में दस-दस सदस्यों की कमेटी को सौपा गया है।

इस गांव के लोगों ने साबित किया प्‍यार गंदा हो सकता है पर देश नहीं

समय-समय पर होता है दवाओं का छिड़काव

इन कमेटी के सदस्यों को वर्दी, मास्क, झाड़ू और इत्यादि सफाई से जुड़े सामान दिए गए है। गांव में समय-समय पर दवाओं का छिड़काव भी किया जाता है। सफाई अभियान को लेकर इनकी ये लगन और दृढ़ इच्छा को देखकर रक्षम गांव को 2008 में निर्मल ग्राम पुरस्कार और 2015 में जिला स्तर का महर्षि वाल्मीकि स्वच्छता पुरस्कार से नवाज़ा गया।

इस गांव के लोगों ने साबित किया प्‍यार गंदा हो सकता है पर देश नहीं

यह कहना है गांव के प्रधान टीकम सिंह का

रक्षम गांव के प्रधान टीकम सिंह का कहना है कि उनका दृढ़ निश्चय है कि इस गांव का हर घर हर गली हर रास्ता और पूरा गांव साफ़-सुथरा बना रहे। उन्होंने कहा कि यह गांव अन्य गांवों के लिए मिसाल और प्रेरक बन सकता है। अपनी बात को जारी रखते हुए प्रधान ने यह भी बताया कि जो वार्ड सबसे ज्यादा साफ रहेगा उसे 15 अगस्त को पंचायत पुरस्कृत करेगी।

इस गांव के लोगों ने साबित किया प्‍यार गंदा हो सकता है पर देश नहीं

स्वछता ही है स्वस्थ जीवना का आधार

देश का हर इंसान अगर स्वछता को इतना महत्व देने लगे जितना वह अपनी जिंदगी में कई और चीजों को देता है तो वो दिन दूर नहीं जब हमारे आस-पास का वातावरण एक दम स्वच्छ होगा। बस जरूरत है आपके एक कदम उठाने की। आप एक कदम उठाएंगे तो सामने वाला दो कदम उठाएगा। स्वछता स्वस्थ जीवन का आधार है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk