- आई नेक्स्ट राखी मेकिंग कांटेस्ट में विद्याभवन पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

<- आई नेक्स्ट राखी मेकिंग कांटेस्ट में विद्याभवन पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

BAREILLY:

BAREILLY:

राखी के धागे कच्चे जरूर होते हैं लेकिन इससे भाई-बहन के प्यार को मजबूत डोर में बांध देते है। ये धागे बहन की रक्षा के विश्वास का प्रतीक होते हैं। कुछ इन्हीं भावनाओं के साथ बच्चों ने आई नेक्स्ट राखी मेकिंग कॉन्टेस्ट में पार्टीसिपेट किया। बच्चों ने अपनी क्रिएटिविटी से एक से बढ़कर एक खूबसूरत राखियां बनाकर सभी का मन मोह लिया। वेडनसडे को विद्याभवन पब्लिक स्कूल में राखी मेकिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें करीब क्भ्0 से ज्यादा ब् से क्क् वर्ष तक के स्टूडेंट्स ने पार्टीसिपेट किया। विनर्स के नाम आपके फेवरिट न्यूज पेपर आई नेक्स्ट में ख्8 को प्रकाशित की जाएगी।

रंग-बिरंगा रहा माहौल

आई नेक्स्ट की ओर से विद्याभवन पब्लिक स्कूल में आयोजित राखी मेकिंग कान्टेस्ट में पार्टीसिपेट करने वाले बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। क्लास थर्ड की समायरा शर्मा ने हार्ट शेप राखी बनाई थी। हार्ट के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वह अपने भाई को बहुत प्यार करती हैं और हमेशा अपने भाई के दिल के करीब रहना चाहती हैं। दूसरी ओर, क्लास थर्ड के ही मोहम्मद अरान की मां ने उन्हें राखी बनाना सिखाया है। वह फूल वाली राखी बना रहे थे। अरान ने बताया कि रिश्तों में फूल सी खुशबू होनी चाहिए, जिस तरह सूखने के बाद भी फूल से खुशबू नहीं जाती। उसी तरह रिश्तों में हमेशा महक बरकरार रहनी चाहिए। जबकि क्लास थर्ड के अंश, फोर्थ की एंजिला और याना पटेल के मुताबिक राखी केवल धागों और कागज के फूलों का मेल नहीं बल्कि प्यार का बंधन है।