- राम बारात में हुरियारों ने राहगीरों को रंगों से किया सराबोर, गले मिलकर दी होली की बधाई

BAREILLY:

होली के अवसर पर आयोजित रामबारात में हुरियारों ने जमकर मस्ती की। सड़कें रंगों से सराबोर रहीं तो चेहरे गुलाल से कलरफुल रहे। राम बारात समेत शहर के बाकी हिस्सों का यही हाल रहा। राहगीरों को रंगने की मानो होड़ सी रही। बच्चों के साथ ही बड़े खिलखिलाते दिखे। कुछ जगहों पर राहगीरों ने रंग डालने पर एतराज जताया तो हुरियारों ने 'बुरा न मानो होली है' का जुमला दोहराते हुए गले लगकर बधाई दी। तो चेहरे पर मुस्कान का पुट लिए हुए लोग आगे बढ़ गए। होली रंगों से खेलने का पर्व ही नहीं बल्कि खुद को औरों से जोड़ने का भी पर्व है।

हर-हर मोदी की जयकार

मतगणना के अगले ही दिन रामबारात में विधानसभा चुनावों में जीत का रंग दिखाई दिया। हुरियारों ने जय श्री राम के साथ ही मोदी का जयघोष किया। घर, दुकान, वाहन की छत, सड़क, गली हर कहीं हुरियारों की फौज गुजरने वालों पर रंगों की बारिश कर रही थी। यानि, होली के एक दिन पहले ही शहर ने होली का अजीमुश्शान स्वागत किया, जिसमें सभी धर्मो व संप्रदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौका था, बड़ी बमनपुरी पर आयोजित रामलीला के क्रम में संडे को रामबारात के आगमन का, जिसमें पदाधिकारियों समेत करीब पचास हजार से ज्यादा संख्या में हुरियारे मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री, पुलिस, पीएसी मुस्तैद रही।

पुष्पवर्षा से हुआ रामबारात का स्वागत

नरसिंह मंदिर से रवाना हुए राजगद्दी में श्री राम, जानकी, लक्ष्मण की राजगद्दी समेत कई झांकियां संग में चलती रहीं। जगह-जगह बारात का स्वागत हुआ। इसमें श्री नाथ नगरी जलाभिषेक समिति, श्री नाथ नगरी सेवा समिति, मानव सेवा क्लब, उप्र। कौमी एकता संस्था, युवा लोधी सभा, बरेली जेसीज समेत कोतवाली पर पीस पार्टी का स्वागत सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। बड़ी बमनपुरी, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, कोतवाली, नॉवेल्टी चौराहा, पुराना बसअड्डा, कालीबाड़ी, शहामतगंज, बड़ा बाजार, मठ की चौकी, शाहदाना, कुंवरपुर, चमन मठिया होते हुए देर शाम बारात ब्रह्मापुरी स्थित नरसिंह मंदिर पहुंची। इसके बाद राम-सीता के विवाह का मंचन हुआ।