भगवान होने पर उठाये सवाल
एक तरफ जहां आज पूरा देश गणेश उत्सव मना रहा है. वहीं फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट के जरिये लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई. उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि,'जो लड़का अपना खुद का सिर कटने से नहीं बचा पाया, वह दूसरों के सिर को कैसे बचायेगा...यही मेरा सवाल है?..लेकिन बेवकूफों को हैप्पी गणपति डे!' रामगोपाल ने इसके बाद अगले ट्वीट में लिखा कि,'गणेश ने ऐसा क्या किया जिससे वह भगवान बन गये और उनके भाई कुमार नहीं बन सके? यह इसलिये क्योकि कुमार ने अपना सिर नहीं कटवाया.'




मै स्वतंत्र भारतीय हूं

रामगोपाल वर्मा के इन कमेंट से जब मामला काफी बढ़ गया तो उन्होंने सफाई देते हुये कहा कि एक स्वतंत्र भारतीयश् होने के नाते मुझे पूरा अधिकार है कि मैं अपने विचारों को रख सकूं. मेरे कमेंट्स और ऑब्जर्वेशन एक्सपर्ट से इसका जवाब जानने के लिये थे, न कि किसी की भवनाओं को आहत करने के लिये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्वीटर कोई पब्लिक प्लेटफॉर्म नहीं है. यह मेरे और मेरे फॉलोअर्स के बीच की कड़ी है. यदि किसी को कभी मेरी बात पसंद नहीं आती है, तो वह मुझे अनफॉलो कर सकता है.

बॉलीवुड हस्तियों ने की आपत्ति

रामगोपाल वर्मा के इस ट्वीट से बॉलीवुड की कई हस्तियों को आपत्ति भी हुई. हेमा मालिनी ने कहा,'यह क्या बकवास है. इस बेवकूफ शख्स को क्या हो गया. मुझे उनके ट्वीट्स से गहरा धक्का लगा है.' इसके साथ ही हेमा मालिनी ने कहा कि वह अपना नाम बदलकर 'रावण गोपाल वर्मा' रख लेना चाहिये. इसके साथ ही महेश भट्ट और मनोज बाजपेई ने भी इसे बलत बताया. इसके अलावा अभिनेता परेश रावल ने भी इसे अपमानजनक बताया.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk