- कथाव्यास ने आयोजित प्रेसवार्ता में कहा विश्व के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम है श्री राम

BAREILLY:

मर्यादा पुरुषोत्तम राम का नाम ही व्यक्ति को भवसागर से पार करने के लिए काफी है। ऐसे मानव जगत के तारणहार, रघुवंशी और मानवों में सर्वश्रेष्ठ श्री राम को जो नहीं माने वह असुर प्रवृत्ति का व्यक्ति होगा। ब्रह्मांड में जो भी कण कण व्याप्त है वह साइंटिफिकली प्रूव है कि वह ईश्वर या गॉड पार्टिकल उसमें निहित है। राम भारतवर्ष के लिए वही, गॉर्ड पार्टिकल हैं। यह बातें थर्सडे को इंवर्टिस यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कथाव्यास पं। अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कही है। उन्होंने उन्नाव में रेपकांड पर हुए सवाल पर कहा कि विधायक के साथ जो हुआ वह कर्मो का फल है।

स्वर्ग और नर्क का बताया भेद

धर्म जागरण समन्वय समिति के तत्वावधान में मनोहर भूषण इंटर कालेज में चल श्री राम कथा के दूसरे दिन पहुंचे सभी भक्त श्री राम कथा में मंत्रमुग्ध हो गए। कथा में पूजा व्यास ने स्वर्ग और नरक के बारे व्याख्या करते हुए बताया कि जब मनुष्य जीवन के भौतिक सुख के लिए दुराचार, भ्रष्टाचार, अज्ञानता आदि में लिप्त हो जाता है तो उसे नरक का जीवन यापन करना पड़ता है। वहीं श्रीमद भगवत गीता, श्री रामचरित मानस ही मनुष्य को स्वर्ग का द्वार दिखाती है। इस मौके पर संघ संचालक सुरेश, अध्यक्ष मेयर डॉ। उमेश गौतम, सुभाष पाठक समेत आनंद, रमेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गिरधर गोपाल, रामनारयन, विपुल आदि मौजूद रहे।