-एसएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना, की जांच

-रामचंद्र गिरि हत्या कांड की जांच को लेकर पुलिस टीम गठित

-अलग-अलग ¨बदुओं पर पुलिस कर रही जांच

GHATSHILA: प्राइवेट बेथनी हाउस हॉस्टल परिसर में सोमवार को रामचंद्र गिरि की हुई हत्या का राज उसके नाखून में लगे बाल से खुल सकता है। बाल और अन्य निशान की वैज्ञानिक जांच कराई जा रही है। यह जानकारी ईस्ट सिंहभूम के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने घटनास्थल की जांच के बाद दी। उन्होंने कहा कि घटना स्थल से रक्त का नमूना भी लिया गया है। डीएनए टेस्ट व अन्य जांच के बाद पुलिस अंजाम तक पहुंचेगी। हत्यारा व हत्या का राज एक दो दिन से पहले भी खुल सकता है। उन्होंने कहा कि रामचंद्र की हत्या के दौरान विरोध हुआ है जिससे उसके नाखून में बाल व शरीर का चमड़ा आने की संभावना है। पोस्टमार्टम हो चुका है उससे भी कुछ सुराग पुलिस को मिल सकता है।

प्रशासन से कराई जाएगी जांच

क्षेत्र में कई ऐसे अवैध रूप से छात्र-छात्राओं के लिए एक साथ हॉस्टल चल रहा है। जिसकी सूचना पुलिस या अनुमंडल प्रशासन को नही है इस पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि वे जिला प्रशासन से इस मुद्दे पर बात कर जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह गलत है कि लोग बिना किसी सूचना के इस तरह का छात्रावास चला रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि छात्र की हत्या की जांच के लिए अलग से पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो अलग-अलग तरीके से जांच कर रही है। अब तक की कार्रवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, पूरे मामले का खुलासा स्पष्ट रूप से किया जाएगा। मौके पर इंस्पेक्टर बसंत हेसा, थाना प्रभारी रामचंद्र राम, एसआई विमल कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।