लॉन्च करके परोसा भी

मैगी पर देशभर में लगे बैन के बाद इसे चाहने वाले काफी दुखी हुए थे लेकिन हर मर्ज की दवा बनते हुए बाबा रामदेव ने इसका भी समाधान निकाल लिया है। बाबा रामदेव के पातंजली योग पीठ ने अपनी आटा नूडल्स बाजार में लॉन्च कर दी है। मालूम हो कि बाबा रामदेव मैगी बैन होने के बाद अपनी नूडल्स लाने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। गुरुवार को अपनी आटा नूडल्स लॉन्च करने के साथ ही बाबा रामदेव ने इसे लोगों को बनाकर परोसा भी।

इससे कोई नुकसान नहीं

पतंजली ने इस आटा नूडल्स को 'आहा नूडल्स' नाम दिया है। कुछ महीनों पहले बाबा रामदेव ने स्वदेशी मैगी लाने का दावा किया था जिसे खाने से कोई नुकसान नहीं होंगे। हालांकि, मुंबई हाई कोर्ट ने मैगी को राहत देते हुए इस पर से बैन हटा लिया है और सबकुछ ठीक रहा तो यह फिर बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। लेकिन इससे पहले ही बाबा रामदेव ने अपना स्वदेशी प्रोडक्ट बाजार में उतार दिया है।

मैगी पर इसलिए लगा था बैन

- मैगी में लेड एक निश्चित सीमा से ज्यादा पाया गया था।

- कंपनी पैकेट पर 'No MSG' का लेबल लगाकर बेच रही थी।

- जिसके चलते फूड सेफ्टी एंड स्टैंडडर्स ऑफ इंडिया (FSSAI) ने मैगी इंस्टैंट नूडल्स के सभी 9 वैरिएंट पर बैन लगाया।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk