श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार श्रीदेवी को मिला, बेस्ट निर्देशक का खिताब अभिषेक कपूर के खाते में दर्ज हुआ. श्रीदेवी को 'इंग्लिश विंग्लश' और अभिषेक कपूर को 'काय पो छे' के लिए ये पुरस्कार दिए गए. 'काय पो छे' को बेस्ट फिल्म के पुरस्कार से भी नवाजा गया. यह पुरस्कार अभिषेक कपूर के साथ मनीष हरिप्रसाद को मिला. 'विश्वरूपम' को सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग और विशेष ज्यूरी के तहत पुरस्कार दिया गया. विशेष ज्यूरी का अवार्ड खुद कमल हासन, जबकि एडिटिंग के लिए अतुल तिवारी को पुरस्कृत किया गया.

आनंद गांधी को डेब्यू डायरेक्टर पुरस्कार

फिर बारी आई 'शिप ऑफ थीसियस' की. उसे सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, साउंड और डेब्यू डायरेक्टर की श्रेणी का पुरस्कार मिला. आनंद गांधी डेब्यू डायरेक्टर के पुरस्कार से नवाजे गए. 'विकी डोनर' को सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले और बेस्ट सिंगर श्रेणी में पुरस्कार मिला. 'टूरिंग टॉकीज' के लिए तृप्ति भोयर को स्पेशल ज्यूरी का अवार्ड मिला. कुशाल ओझा की 'आफ्टर ग्लो' बेस्ट शॉर्ट फिल्म करार दी गई.

रीजनल सिनेमा पहुंच दूर-दराज होगी

कमल हासन, कंगना रनौत, एमएस सथ्यू, सुभाष कपूर, दिव्या दत्त, सुधीर मिश्रा, मनीष पॉल, विनीत सिंह समेत ढेरों जानी-मानी फिल्मी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से समापन समारोह में चार चांद लगा दिए. कमल हासन ने कहा, जागरण फिल्म फेस्टिवल ने बहुत अच्छा प्रयास किया है. उनके सपोर्ट से रीजनल सिनेमा की पहुंच दूर-दराज के लोगों तक होगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk