RANCHI: बड़ा है तो बेहतर है। इसी तर्ज पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट कैंपस में बन रही एयर ट्रैफिक कंट्रोल(एटीसी ) बिल्डिंग का तोहफा दिसंबर में मिल सकता है। एयरपोर्ट से जुड़े एक सीनियर अफसर ने बताया कि बिल्डिंग का 99 परसेंट काम पूरा हो चुका है। बस इसे फाइनल टच दिया जाना बाकी है। वहीं बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम ने बताया कि मंगलवार को एटीसी बिल्डिंग के काम की रिव्यू होगी। दिसंबर तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इसका उपयोग होने लगेगा। नहीं दिखता ऑपरेशन एरिया एयरपोर्ट पर जो पुरानी एटीसी बिल्डिंग है, उसकी लंबाई लगभग क्7 मीटर है। उससे एयरपोर्ट का ऑपरेशन एरिया पूरा दिखाई नहीं देता। इसी परेशानी को दूर करने के लिए नई बिल्डिंग निर्माण की आधारशिला रखी गई। इसका निर्माण कार्य जमशेदपुर की पोटो बिल्डर्स को मिला था, लेकिन समय पर निर्माण कार्य पूरा न करने के कारण दूसरी कंपनी को इसका ठेका दे दिया गया। फ्भ् मीटर ऊंची है नई बिल्डिंग एयरपोर्ट की नयी एटीसी बिल्डिंग फ्भ् मीटर ऊंची और आठ मंजिला है। इसमें ग्राउंड, पहले और दूसरे तल्ले पर कार्यालय होगा, वहीं तीसरे तल्ले पर मौसम विज्ञान विभाग का कार्यालय, चौथे तल्ले पर पायलटों के लिए सभागार और पांचवें तल्ले पर संचार व्यवस्था का कक्ष होगा। यह पूरी तरह से अत्याधुनिक और एयरकंडीशंड होगा। सातवें और आठवें तल पर कंट्रोल रूम होगा। यह एटीसी बिल्डिंग बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अंदर फायर स्टेशन के पीछे बन रही है। फैक्ट फाइल - एटीसी बिल्डिंग का साइट एरिया 8000 स्कवायर फीट - बिल्डिंग एरिया ख्9,000 स्कवायर फीट - प्रोजेक्ट कॉस्ट क्भ्00 लाख रुपए वर्जन- नई एटीसी बिल्डिंग के काम की रिव्यू मैं करूंगा। दिसंबर तक इसका काम पूरा हो जाना चाहिए। -अनिल विक्रम, डायरेक्टर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची