--सिटी की अंशु स्टेट टॉपर, टॉप टेन में सिटी के छह स्टूडेंट्स

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को इंटरमीडिएट आ‌र्ट्स का परिणाम जारी कर दिया, जिसमें रांची जिले का डंका बजा। स्टेट टॉपर के साथ ही टॉप टेन में रांची से छह स्टूडेंट्स शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल 71.95 फीसद विद्यार्थी सफल हुए हैं। इस तरह पिछले वर्ष की अपेक्षा इसबार 2.24 फीसद कम रिजल्ट हुआ। पिछले साल 74.19 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। रांची के संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा अंशु टोप्पो सर्वाधिक 423 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है। वहीं, रांची के उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्रा वैष्णवी कुमारी तथा इचाक-हजारीबाग के केएन प्लस टू हाई स्कूल की मेघा कुमारी ने क्रमश: 418 व 417 अंक लाकर द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है।

छात्राओं ने मारी बाजी

परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। प्रथम चार स्थान पर छात्राएं काबिज हैं। हालांकि टॉप टेन में इस बार दो छात्र शामिल हैं। पिछले साल टॉप टेन में सभी छात्राएं ही थीं। इस परीक्षा में शामिल छात्रों में 69.19 छात्र सफल घोषित हुए, जबकि परीक्षा में शामिल कुल छात्राओं में 74.02 फीसद सफल हुई।

खूंटी का परचम

बेहतर रिजल्ट की बात करें तो खूंटी के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। यहां के 90 फीसद से अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: लोहरदगा और रांची है, जहां के 80.48 तथा 83.59 विद्यार्थी सफल हुए। सबसे फिसड्डी जिला दुमका रहा, जहां आधे बच्चे भी सफल नहीं हुए। यहां से मात्र 48.12 फीसद विद्यार्थियों को सफलता मिली है। इसके बाद गोड्डा व पाकुड़ का खराब रिजल्ट रहा, जहां से मात्र 53.88 तथा 56.35 फीसद विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए।

-------------------------------------------------

रिजल्ट पर एक नजर

परीक्षार्थियों की संख्या 1,85,551

फ‌र्स्ट डिवीजन 9,859

सेकेंड डिवीजन 88,921

थर्ड डिवीजन 34,725

पास 02

कुल उत्तीर्ण 1,33,507

रिजल्ट प्रतिशत 71.95

-----------------------------------------------------------

ब्वॉयज की स्थिति

79,632 ब्वॉयज शामिल हुए एग्जाम में

55,101 छात्र हुए पास

69.19 परसेंट छात्र रहे सफल

-----------------------

ग‌र्ल्स की स्थिति

-1,05,919 ग‌र्ल्स शामिल हुईं एग्जाम में

-78,406 ग‌र्ल्स हुईं पास

-74.02 परसेंट ग‌र्ल्स हुई पास

------------------------------------------

रिजल्ट : स्टेट टॉप टेन

नाम कॉलेज/स्कूल मा‌र्क्स

1. अंशु टोप्पो संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज, रांची 423

2. वैष्णवी कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची 418

3. मेघा कुमारी केएन प्लस टू हाई स्कूल, इचाक 417

4. अमिता कोटका उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची 416

5. सचिन कुमार सिंह एसएल आर्या इंटर कॉलेज तुपकाडीह 413

6. सोनाली कुमारी इंटर कॉलेज डोमचांच, कोडरमा 410

7. दीप्ति कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची 404

8. अभिलाषा कुमारी प्लस टू ग‌र्ल्स हाई स्कूल, दुमका 403

8. सुष्मिता डे एसई आएलवाइ इंटर कॉलेज, सिनी 403

9. प्रिया खलखो उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 402

9. शकुंतला मांझी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची 402

10. सुरजीत कुमार महतो झारखंड इंटर कॉलेज होसिर, हजारीबाग 401