-रांची-बरकाकाना-हजारीबाग-कोडरमा रेलवे लाइन का हो रहा काम

-हजारीबाग, बरकाकाना होते हुए बीआईटी मेसरा व फिर टाटीसिल्वे आएंगी ट्रेंनें

RANCHI: बरकाकाना-हजारीबाग-कोडरमा रेलवे लाइन बन जाने के बाद रांची से कोडरमा की दूरी ब्फ् किलोमीटर कम हो जाएगी। इस रूट पर ट्रेनों के चलने से समय की बचत भी होगी। फिलहाल गोमो-मुरी रूट से रांची-कोडरमा के बीच की दूरी करीब ख्ब्फ् किमी है, जबकि रांची से कोडरमा के बीच नई रेलवे लाइन की लंबाई लगभग ख्00 किमी है। इस रूट पर कोडरमा-हजारीबाग के बीच रेल परिचालन शुरू हो चुका है, जबकि हजारीबाग-बरकाकाना के बीच इस साल के अंत तक ट्रेनों के दौड़ने की उम्मीद है।

कोयला ढुलाई से भी राजस्व

हजारीबाग से बरकाकाना होते हुए रेल लाइन बीआइटी मेसरा स्टेशन के बाद टाटीसिल्वे पहुंचेगी। शानदार तरीके से बनाया जा रहा है यह स्टेशन इस रूट का ख्फ्वां स्टेशन होगा। इससे पहले हजारीबाग के बाद चरही, मांडू, कुज्जू, अरगड्डा और बरकाकाना स्टेशन होगा। इन स्टेशनों से कोयला ढुलाई से रेलवे को काफी राजस्व मिलेगा। वहीं, बरकाकाना के बाद शिवधर, हेहल, दरिदाग, सानिली, झंझीटोली, हुंनरू, बीआइटी मेसरा और टाटीसिल्वे स्टेशन तक ट्रेन चलने से किसानों को भी मार्केट तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए बीआइटी मेसरा स्टेशन एक बेहतर विकल्प साबित होगा। उन्हें बीआइटी आने के लिए अब रांची स्टेशन उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।