-मु1ितधाम आने के लिए सहजानंद चौक से लेना होगा टर्न

-ट्रैफिक को-आर्डिनेशन कमिटी की बैठक में निर्णय

RANCHI: रांची नगर निगम में सोमवार को ट्रैफिक को-आर्डिनेशन कमिटी और निगम अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें हरमू मुक्तिधाम पुल का कट बंद करने का निर्णय लिया गया। ऐसे में अब विद्यानगर और मुक्तिधाम जाने वालों को सहजानंद चौक का चक्कर लगाना पड़ेगा। सिटी को जाम से मुक्त बनाने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया। इसके अलावा सिटी के कई चौराहों पर जेब्रा क्रासिंग भी बनाने पर सहमति बनी। बैठक में ट्रैेफिक एसपी संजय रंजन, नगर आयुक्त डॉ.शांतनु कुमार अग्रहरि, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव आफिसर रामकृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर सौरव समेत कई अन्य मौजूद थे।

ये फैसले भी हुए

-ओला की तर्ज पर ई-रिक्शा का परिचालन

-इ-रिक्शा बुकिंग के लिए डेवलप होगा एप

-सड़कों पर सवारी नहीं ढोएगा इ-रिक्शा

-इ-रिक्शा की 24 घंटे मिलेगी सुविधा

-फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए बैरीकेडिंग

-बैरीकेडिंग के बाहर दुकान लगाने पर जब्त होगा सामान

-पैदल यात्रियों को चलने के लिए ि1मलेगी जगह

नगर निगम ने चलाया डस्टबिन चेकिंग अभियान

रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को बहू बाजार रोड में डस्टबिन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें डस्टबिन नहीं मिलने पर 4500 रुपए फाइन लगाया गया। इसके बाद टीम ने रांची रेलवे स्टेशन, एमजी रोड और लालपुर में ओडी स्पॉट की चेकिंग की। इस दौरान गंदगी पाए जाने पर 600 रुपए, ओपेन यूरीनेशन पर 600, ओडी के लिए 500 रुपए फाइन लगाया गया। इसके अलावा गलत रूट में इ-रिक्शा चलाने पर 16 इ-रिक्शा जब्त किया गया। यह जानकारी सिटी मैनेजर अंबुज कुमार सिंह ने दी।