-लोगों के घर जाकर कर रहे वार्ड के विकास का वादा

-मॉडल वार्ड बनाने के लिए वोट देने की कर रहे अपील

RANCHI (19 Mar): निकाय चुनाव को लेकर कैंडिडेट्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। शहर में एक उत्सव का माहौल देखा जा रहा है। वहीं, नॉमिनेशन करने के बाद तो कैंडिडेट्स का उत्साह दोगुना हो गया है। डोर टू डोर कैंपेनिंग भी शुरू हो गई है। अपने-अपने वार्ड में लोगों के घरों में जाकर वार्ड के विकास का दावा करने में लगे हैं। तो कोई वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने का वादा कर रहा है। इसके लिए अपने सपोर्ट में वोट मांगने के लिए अभी सरहुल और रामनवमी का भी फायदा इन्हें मिल रहा है। बधाई देने के बहाने वोट देने की अपील कर रहे हैं।

सुबह शाम लग रही चौपाल

कुछ वार्डो में तो सुबह और शाम को चौपाल भी लग रही है। इस दौरान लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। साथ ही हरसंभव उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं, कैंडिडेट्स तो यह भी कह रहे हैं कि कोई भी परेशानी हो, वे उनके साथ मौके पर खड़े रहेंगे।