RANCHI : शहर की सरकार पर कौन राज करेगा, शुक्रवार को तस्वीर साफ हो जाएगी। रांची नगर निगम चुनाव की मतगणना पंडरा बाजार समिति में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सुबह नौ बजे से वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के जीत हार का रूझान आना शुरू हो जाएगा। वही मेयर डिप्टी मेयर के प्रत्याशियों के वोटों के बढ़त का रूझान 11 बजे से आने की उम्मीद है। दोपहर एक बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि मेयर डिप्टी मेयर के पद किसकी झोली में जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां कड़ी की गई है। मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद पद पर जीतने वाले प्रत्याशियों को संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा। पंडरा में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। जैप के जवानों को तैनात कर दिया गया है। इधर, मतगणना के दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के भारी संख्या में यहां जुटने की उम्मीद है, ऐसे में स्थिति को नियंत्रित करने पर भी जिला प्रशासन का विशेष ध्यान है।

मतगणना कर्मियों की बंटी ड्यूटी

मतगणना कार्य के लिए 1274 कर्मचारियों को लगाया गया है। इसमें 400 काउंटिंग सुपरवाइजर व 400 सहायक सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक इवीएम लाने व ले जाने के लिए मजदूरों के अलावा कर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, इवीएम का सील खोल कर मतगणना कार्य पूरा होने के बाद उसे दोबारा सील करने के लिए 140 सुपरवाइजर व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

किस हॉल में किसकी काउंटिंग

मेयर

हॉल नंबर 1 : वार्ड 1 से 11 तक

हॉल नंबर 2 : वार्ड 12 से 22 तक

हॉल नंबर 3 : वार्ड 23 से 33 तक

हॉल नंबर 4 : वार्ड 34 से 44 तक

हॉल नंबर 5 : वार्ड 45 से 53 तक

डिप्टी मेयर

हॉल नंबर 6 : वार्ड 1 से 11 तक

हॉल नंबर 7: वार्ड 12 से 22 तक

हॉल नंबर 8 : वार्ड 23 से 33 तक

हॉल नंबर 9: वार्ड 34 से 44 तक

हॉल नंबर 10 : वार्ड 45 से 53 तक

पार्षद

हॉल नंबर 11 :वार्ड 1 से 11 तक

हॉल नंबर 12 : वार्ड 12 से 22 तक

हॉल नंबर 13 : वार्ड 23 से 33 तक

हॉल नंबर 14 : वार्ड 34 से 44 तक

हॉल नंबर 15: वार्ड 45 से 53 तक