पीसीआर-14 की टीम ने रैश ड्राइव करने वाले ग्रुप को दबोचा

- सिटी एसपी ने ईनाम देने की घोषणा की, एसएसपी की मिली शाबासी

RANCHI : रांची पुलिस ने रैश ड्राइविंग करने वाले युवाओं के ग्रुप के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सिटी एसपी के निर्देश पर जगन्नाथपुर थाना एरिया के डीपीएस स्कूल के पास शनिवार की रात पीसीआर-14 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रैश ड्राइव कर रहे युवाओं को धर दबोचा। हालांकि, इन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पीसीआर-14 को इसके लिए ईनाम देने की घोषणा सिटी एसपी अमन कुमार ने की है। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने पीसीआर टीम के इस एक्शन की सराहना की है।

क्या है मामला

सिटी एसपी अमन कुमार शनिवार की रात 11 बजे जब हरमू बाईपास के पास पहुंचे तो रैश ड्राइविंग कर रहा एक ग्रुप काफी तेजी के साथ उनकी गाड़ी से आगे निकल गया। उन्होंने तुरंत वायरलेस के माध्यम से इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों को दी। इसके बाद जगन्नाथपुर थाना में पदस्थापित पीसीआर-14 में बैठे पदाधिकारियों व जवानों ने सिटी एसपी के निर्देश के आलोक में रैश ड्राइविंग कर रहे युवाओं को पकड़ लिया। मौके पर सिटी एसपी भी भी पहुंच चुके थे। उन्होंने तत्काल सीनियर एसपी को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने पीसीआर में उपस्थित पुलिसकर्मियों व जवानों को इसके लिए शाबासी दी।