-सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के सम्मान समारोह में धार्मिक संगठनों की अपील

-धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर विशेष नजर रखने की तैयारी

RANCHI: रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी और लीलू अखाड़ा की ओर से रविवार को अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कांटाटोली स्थित वाइएमसीए सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी, एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, दुर्गा पूजा आयोजन समिति, सर्वधर्म सद्भावना समिति, मानवाधिकार समिति से जुड़े तमाम लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन कमिटी के प्रधान महासचिव मो इस्लाम ने किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि बकरीद, दुर्गा पूजा और मोहर्रम को इस साल भाईचारगी के साथ मनाया जाएगा। प्रशासन ने जुड़े लोगों ने भी कहा कि प्रशासन भी आम लोगों को पूजा के वक्त हर संभव मदद करेगा। कार्यक्रम में कहा गया कि पर्व त्योहारों के मौके पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

आपसी सौहा‌र्द्र पर बल

महानगर दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामधन बर्मन ने आपसी सौहा‌र्द्र पर बल देते हुए कहा कि बकरीद, दुर्गा पूजा और मुहर्रम के वक्त राम रहीम की जोड़ी को सलामत रखी जाएगी। सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के इस्लाम ने कहा कि इस बार का मुहर्रम, दुर्गापूजा और बकरीद को गंगा जामुनी तहजीब के साथ मनाएं ताकि हर पल यादगार बन जाए। मौके पर मो सलाउद्दीन, हाजी बेलाल कुरैशी, नौशाद खान, मो हारुन, काजिम कुरैशी, मो शकील, मुन्ना, मो सलाम, एनामुल, मो सईद, मो इम्तेयाज, महबूब आलम, प्रदीप राय, महेंद्र यादव, अर्जुन उरांव, मनोज खन्ना, रजी अहमद, घनश्याम दास, राजा घोष, कुमार एस चक्रवर्ती, बबलू, शकील, हबीबी, औरंगजेब, हलीम, अतहर इमाम इमाम सहित तमाम लोग मौजूद थे।