-तीन दिन में 9 हत्याओं ने खोली पुलिसिया तंत्र की पोल

-क्रिमिनल्स में पुलिस का खौफ खत्म, दहशत में आम लोग

RANCHI : राजधानी रांची और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले तीन दिनों में 9 हत्या की वारदातों ने एक बार फिर अपराधियों के बुलंद हौसले को जाहिर कर दिया है। इन हत्या की वारदातों से राजधानी में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं, यह भी स्पष्ट हो गया है कि अपराधी पुलिस पर हावी हो गए हैं। अपराधियों में पुलिस का खौफ ही नहीं रह गया है। ऐसा लग रहा है कि कानून के हाथ अपराधियों के आगे छोटे पड़ गए हैं। वहीं, आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

आंकड़ों पर नजर डाले तो

ख्0 जून : बीआईटी ओपी क्षेत्र के नेवरी की पिपरा चौड़ा बस्ती में जमीन विवाद में नसीम अंसारी की गला रेत कर हत्या

ख्क् जून : खलारी थाना क्षेत्र के धमधमिया में दुखन गंझू और आफताब की गोली मार कर हत्या

ख्क् जून : रातू थाना क्षेत्र के तरुप गांव में वृद्ध दंपति हरि साव और पार्वती देवी की गोली मार कर हत्या

ख्ख् जून : लापुंग थाना क्षेत्र के झिक्की गांव में दो सगे भाई अमित लोहरा और किशुन लोहरा की पीट-पीटकर हत्या

ख्ख् जून : लापुंग थाना क्षेत्र के ही पोकता गांव में छेड़खानी के आरोप में दो नाबालिगों की पीट-पीटकर हत्या