RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आगाज अब 27 नवंबर से होगा। सेंट जेवियर्स कॉलेज की मेजबानी में तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कई कॉलेजों की टीम शिरकत करेगी। पहले यह 9 दिसंबर से होना था, लेकिन कई ऑटोनोमस कॉलेजों में दिसंबर के पहले सप्ताह में सेमेस्टर एग्जाम होने की वजह से मेजबान कॉलेज ने यूथ फेस्टिवल की तारीख पहले करने का आग्रह किया था।

हर कॉलेज में होगा आयोजन

रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने यूथ फेस्टिवल की तारीख बदलने का आदेश जारी कर दिया है। इसकी सूचना भी सभी कॉलेजों को भेज दी गई है। डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ एससी गुप्ता ने बताया कि इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल के पहले कॉलेजों में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 16 से 30 सितंबर तक की तारीख तय की गई है।

ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 27 दिसंबर से

रांची यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में पार्टिसिपेट करेगी। वेस्ट बंगाल के मिदनापुर स्थित विद्यासागर यूनिवर्सिटी की मेजबानी में यह 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसमें इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में चयनित होने वाले स्टूडेंट्स ही रांची यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट करेंगे।

ये कार्यक्रम भी आयोजित होंगे (बॉक्स)

प्रोग्राम दिन मेजबान

जनजातीय एवं क्षेत्रीय नृत्य महोत्सव 25-26 नवंबर टीआरएल डिपार्टमेंट

नाट्य कार्यशाला जनवरी 2017 सेंट जेवियर्स कॉलेज

शाम-ए-गजल फरवरी 2017 मारवाड़ी कॉलेज

कवि सम्मेलन मार्च 2017 डोरंडा कॉलेज

जनजातीय वाद्य संगीत कार्यशाला मार्च 2017 रांची कॉलेज