RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का सोमवार को रंगारंग आगाज हुआ। निर्मला कॉलेज की मेजबानी में हो रहे यूथ फेस्टिवल में 16 कॉलेजों के 250 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो वीसी डॉ एम रजीउद्दीन मौजूद थे। इस मौके पर कुलसचिव अमर कुमार चौधरी, डीएसडब्लू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, डॉ अजय मालकानी, डॉ केके बोस, डॉ रश्मि माला और निर्मला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सिस्टर ज्योति किस्पोटा समेत बड़ी संख्या में टीचर्स व स्टूडेंट्स की भागीदारी रही। नौ दिसंबर को यूथ फेस्टिवल का समापन होगा।

परफॉर्मेस से जीता दिल

इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में कई इवेंट्स हो रहे हैं। इवेंट्स के आगाज के पहले निर्मला कॉलेज की छात्राओं ने ट्राइबल डांस परफॉर्म कर दर्शकों का दिल जीत लिया। हॉल में जमकर तालियां बजी। इसके बाद इवेंट्स के आयोजन का सिलसिला शुरू हुआ। पहले दिन क्लासिकल डांस, क्लासिकल इंस्टूमेंटल सोलो, लाइट, वोकल, इंडियन, क्लासिकल वोकल सोलो, फोक, ट्राइबल डांस, फोक आर्केस्ट्रा, वेस्टर्न वोकल सोलो, स्पॉट फोटोग्राफी के इवेंट्स आयोजित किए गए। इन सभी इवेंट्स में स्टूडेंट्स ने अपना जलवा बिखेरा।

ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में करेंगे शिरकत

इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में जो विनर बनेंगे, वे असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली 31वीं ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में रांची यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बाबत तमाम इवेंट्स में तमाम कॉलेज के प्रतियोगियों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। नौ दिसंबर को आयोजित होनेवाले समापन समारोह में विनर्स सम्मानित किए जाएंगे।

कम कॉलेजों की भागीदारी पर जताई चिंता

यूथ फेस्टिवल में कम कॉलेजों और कम संख्या में स्टूडेंट्स की भागीदारी पर प्रो वीसी डॉ एम रजीउद्दीन ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के अधीन 50 के करीब कॉलेज आते हैं, पर यूनिवर्सिटी के सबसे बड़े कल्चरल इवेंट में कम संख्या में कॉलेजों का पार्टिसिपेशन अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी को लेकर कॉलेजों की संख्या में जरूर इजाफा होगा।