RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी के मानविकी संकाय के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। उनके लिए मानविकी संकाय का एक नया भवन दीक्षांत मंडप परिसर में बन रहा है। 3.20 करोड़ से बन रहे इस भवन से मानविकी संकाय के विभिन्न विभागों में होनेवाली जगह की किल्लत दूर हो जाएगी। इस भवन का निर्माण एनके इंटरप्राइजेज के नीरज सिंह कर रहे हैं। 30 जनवरी तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। यह भवन जी प्लस टू है।

जगह की कमी दूर होगी

वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने मानविकी संकाय के नए भवन का निरीक्षण किया। इस भवन के बन जाने से होम साइंस, सोशियोलॉजी और फिलॉसफी के स्टूडेंट्स के लिए जगह की कमी दूर हो जाएगी। इसी महीने में इसके चालू होने की संभावना है। इससे लगभग 2000 स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

तेजी से चल रहा काम

भवन बनवा रही एजेंसी के संचालक नीरज सिंह ने बताया कि एक साल पहले भवन का काम शुरू हुआ था। इसका काम तेजी से चल रहा है। भवन तैयार कर जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी का सौंप देने की उनकी योजना है।

वर्जन-

मानविकी संकाय का नया भवन बन जाने से जगह की कमी दूर हो जाएगी। इससे लगभग 2000 स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

-डॉ रमेश कुमार पांडेय, वीसी, आरयू