RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन म्ब् उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये। पीजी डिपार्टमेंट्स समेत क्8 कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ चुनाव में अब ब्क्ब् उम्मीदवार ही मैदान में हैं। इसमें पांच पदों के लिए क्फ्ख् फीमेल कैंडिडेट्स फाइट करेंगी। सेक्रेट्री पोस्ट के लिए फ्0 फीमेल कैंडिडेट्स का नॉमिनेशन वैध पाया गया है, जो सभी पांच पदों में सबसे ज्यादा फीमेल कैंडिडेट्स हैं। अब सोमवार से कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिए कैंपेनिंग शुरू हो जाएगी। सभी छात्र संगठनों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

क्फ्ख् फीमेल कैंडिडेट्स

छात्र संघ चुनाव को लेकर क्फ्ख् फीमेल कैंडिडेट्स मैदान में हैं। प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए ख्ब्, वाइस प्रेसिडेंट के लिए ख्9, सेक्रेट्री के लिए फ्0, ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए ख्म् और डिप्टी सेक्रेट्री के लिए ख्म् फीमेल कैंडिडेट्स मैदान में हैं।

आरटीसी में एक पद निर्विरोध

आरटीसी बीएड कॉलेज में नाम वाइस प्रेसिडेंट का कैंडिडेट रविवार को निर्विरोध विजयी हो गया। पहले इस पोस्ट के लिए एक ही उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया था।

नाम वापसी के बाद बचे प्रत्याशी

कॉलेज प्रेसिडेंट वाइस प्रेसिडेंट सेक्रेट्री ज्वाइंट सेक्रेट्री डिप्टी सेक्रेट्री

आरयू पीजी डिपार्टमेंट्स क्0 09 09 0म् 08

रांची वीमेंस कॉलेज क्0 0भ् 07 0म् 0भ्

मारवाड़ी कॉलेज 0म् 08 09 0म् 0क्

डोरंडा कॉलेज 07 0ब् 08 07 0भ्

रांची कॉलेज 00 00 00 00 00

एसएस मेमोरियल 08 0भ् 0म् 0ब् 0भ्

रामलखन सिंह यादव कॉलेज 07 0भ् 0म् 0ब् 0ब्

जेएन कॉलेज धुर्वा 0ब् 0ब् 0भ् 0ख् 0फ्

बीएनजे कॉलेज सिसई 0ब् 0फ् 0ब् 0फ् 0फ्

बिरसा कॉलेज खूंटी 0भ् 0ब् 0भ् 0ब् 0फ्

सिमडेगा कॉलेज 0फ् 0ब् 0ब् 0ब् 0भ्

बीएस कॉलेज लोहरदगा 0ब् 0ब् 0ब् 0ब् 0ब्

पीपीके कॉलेज बुंडू 07 07 07 0म् 07

केसीबी कॉलेज बेड़ो 07 0म् 07 0म् 0फ्

मांडर कॉलेज 0ख् 0ब् 0ब् 0ब् 0ब्

केओ कॉलेज गुमला 0म् 0म् 0भ् 0ब् 0ब्

आरटीसी बीएड कॉलेज 0ख् 0क् 0फ् 0ख् 0ख्

जसपुरिया बीएड कॉलेज 0ख् 0ख् 0फ् 0ख् 0ख्

(नोट: रांची कॉलेज में हंगामे के कारण नाम वापसी पर फैसला सोमवार को होगा.)

यह है कोड ऑफ कंडक्ट

-भ्000 की राशि ही खर्च कर सकेगा एक प्रत्याशी

-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट कैंपस में वॉल पेंटिंग नहीं करनी है

-कैंपेन मैटेरियल हस्तलिखित या फिर इलेक्ट्रॉनिक होगी

-बैनर, पोस्टर और पंपलेट्स हैंड रिटेन होंगे या फिर इमेल, एसएमएस, फेसबुक और वॉट्सअप के जरिए भेजा जा सकता है

-हस्तलिखित पर्चा संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल की अनुमति के बाद किसी खास निर्धारित जगहों पर साटा जा सकता है

-चुनाव खत्म होने के ब्8 घंटे के अंदर पोस्टर हटाने की जिम्मेदारी संबंधित प्रत्याशी की होगी

-क्लास ऑवर में कैंपेन नहीं कर सकेंगे

-कॉलेज कैंपस में मीटिंग के लिए प्रिंसिपल की अनुमति जरूरी है

-जाति-धर्म के आधार पर चुनाव प्रचार नहीं होगा

-रांची यूनिवर्सिटी हेडक्वार्टर में चुनाव कैंपेन और मीटिंग की अनुमति नहीं होगी

-चुनाव प्रचार के लिए लाउड स्पीकर का यूज नहीं होगा

-छात्र संघ चुनाव के नाम पर किसी भी तरह की उगाही नहीं की जा सकती है

-कैंडिडेट्स कॉलेज में निर्धारित स्थान पर एक से अधिक पोस्टर या बैनर नहीं लगा पाएंगे

-आचार संहिता उल्लंघन करने पर उम्मीदवारी खत्म हो सकती है। वहीं, चुनाव के बाद आचार संहिता का आरोप सही पाए जाने पर मनोनयन भी खत्म हो सकता है।

कॉलेज में 9 व विवि स्तरीय चुनाव ख्0 को

रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सभी सभी कॉलेज और पीजी डिपार्टमेंट्स में प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत चुनाव 9 दिसंबर को होगा। इसके लिए नॉमिनेशन क् और ख् दिसंबर को होगा। काउंटिंग क्0 नवंबर को होगा। अप्रत्यक्ष प्रणाली के तहत विवि स्तरीय छात्र संघ चुनाव ख्0 दिसंबर को होगा। इसके लिए नॉमिनेशन क्भ् दिसंबर को होगा। प्रत्यक्ष प्रणाली के चुनाव में छात्र वोटर होंगे तो अप्रत्यक्ष चुनाव(विवि स्तरीय)में कॉलेजों से चुने गए प्रतिनिधि मतदाता होंगे।