RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना क्भ् नवंबर को जारी की जाएगी। इसको लेकर अभी से ही छात्र संगठनों ने छात्रों को गोलबंद करना शुरू कर दिया है। छात्र संगठनों की नजर वैसे मुददों पर टिक गई है, जिनसे वे स्टूडेंट्स का दिल जीत कर चुनाव जीत सकें। रांची यूनिवर्सिटी का सेशन रेगुलर करना और टीचर्स की कमी पूरी करना ऐसे मुददे हैं, जो इस छात्र संघ चुनाव में प्रमुखता से उठाए जाएंगे। आरयू पीजी छात्र संघ के अध्यक्ष तनुज खत्री ने बताया कि झारखंड छात्र मोर्चा ने बीते चुनाव में छह सीटें जीती थीं। इस चुनाव में और बेहतर करने की कोशिश होगी। छात्र संघ चुनाव में हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि हमने छात्र संघ का कार्यालय यूनिवर्सिटी में बनवा दिया। अब जो प्रतिनिधि जीत कर आएंगे उन्हें एक वेल फर्नीशड कार्यालय मिलेगा।

गिना रहे प्राथमिकता

एबीवीपी के जिला संयोजक संजय कुमार महतो ने बताया कि यूनिवर्सिटी में स्थाई टीचर्स की बहाली कराने की मांग हमारी प्राथमिकता सूची में है। छात्र-छात्राओं की समस्याएं दूर करने के लिए छात्र आजसू शुरू से प्रयत्‍‌नशील रहा है। वहीं आरयू के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना क्भ् नवंबर को जारी कर दी जाएगी।

एबीवीपी का लहराया था परचम

रांची यूनिवर्सिटी वर्ष ख्0क्म् में हुए चुनाव में एबीवीपी ने अपना परचम लहराते हुए सभी पांच सीटों पर कब्जा जमा लिया था। छात्र संघ का चुनाव एबीवीपी और आजसू ने मिलकर लड़ा था। ख्007 के बाद ख्0क्म् में रांची यूनिवर्सिटी का चुनाव हुआ था और इसमें पवन बड़ाईक अध्यक्ष, पूजा कुमारी उपाध्यक्ष, नीतेश सिंह सचिव और राजकिशोर महतो तथा मनोज कच्छप को उपसचिव पद का विजेता घोषित किया गया था।

----------------------

छात्र संगठनों का रिपोर्ट कार्ड

एबीवीपी

ख्0क्म् के चुनाव में 90 में ब्क् सीटें जीती थीं

- यूनिवर्सिटी में प्राइवेटाइजेशन रोकने की लड़ाई लड़ी

- ग्रामीण कॉलेजों में स्टूडेंटस के हित में होम सेंटर बनाने की मांग उठाई

- गुमला, बेड़ो और सिमडेगा में पीजी की पढ़ाई शुरू करवाई

- स्टूडेंट के हित में बस चलाने की मांग की

-----------------

आदिवासी छात्र संघ

ख्म् सीटें जीती थीं

- पीजी विभाग में पेयजल की व्यवस्था कराई

- मुख्यमंत्री से मिलकर स्कॉलरशिप की डेट एक महीने तक एक्सटेंड कराई

- रांची कॉलेज के नामकरण का छह बार विरोध किया।

- फ्0 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया

--------------------

आजसू

क्ब् सीटें जीती थीं

- स्पो‌र्ट्स यूनिवर्सिटी की डिमांड की और इस दिशा में काम चल रहा है

- बस सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग की और यह सुविधा भी शुरू होनेवाली है

- वाइफाई की मांग की, जिसके लिए केबलिंग का काम चल रहा है

- सभी कॉलेजों में कल्चरल कार्यक्रम अधिक से अधिक कराए जाने की मांग की

-----------------

झारखंड छात्र मोर्चा

म् सीटें जीती थीं

- पीजी डिपार्टमेंट में फार्म उपलब्ध कराया और बस की मांग की

- सेंट्रल लाइब्रेरी ख्ब् घंटे खुली रखने की मांग की

- यूनिवर्सिटी और स्टूडेंट में जो गैप था, उसे दूर करने की कोशिश की

- प्रतिदिन औसतन ख्00 छात्रों की समस्याएं सुनी और उसे दूर करने की कोशिश की

---------

वर्जन-

चुनाव में हम सेशन रेगुलर करने और स्टूडेंट्स के लिए नया हॉस्टल बनाने की मांग करेंगे। स्टूडेंटस की सभी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता होगी।

तनुज खत्री, अध्यक्ष, आरयू पीजी छात्र संघ

-----------------

आजसू छात्र संघ स्टूडेंट्स की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करता रहा है। इस चुनाव में हमारा मुद्दा विवि में सेंट्रलाइज्ड एडमिशन सिस्टम बनाना और स्कॉलरशिप पोर्टल को सरल करना होगा।

गौतम, प्रदेश अध्यक्ष, आजसू छात्र संघ

---------------

आदिवासी छात्र संघ चुनाव में स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दिलाने और टीचर्स की कमी पूरी करने की मांग को लेकर उतरेगा। हम मांग करेंगे कि लाइब्रेरी में नई किताबें आयें और कॉलेज कैंपस सुरक्षित बने।

संजय महली, रांची यूनिवर्सिटी अध्यक्ष, आदिवासी छात्र संघ

------------------

यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एडमिशन की मांग हमने की। यहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की। इस बार हम सभी कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति बेहतर करने की मांग को लेकर चुनाव में उतरेंगे। छात्रों की समस्याओं का समाधान भी हमारा मुख्य मुददा होगा।

-संजय महतो, जिला संयोजक, एबीवीपी