अ5िायान: आरयू छात्र संघ चुनाव

स्लग: छात्र संगठनों के बढ़ते दबाव के कारण वीसी ने चुनाव स्थगित करने का दिया आदेश

- आदिवासी छात्र मोर्चा ने वीसी का पुतला फूंका, आजसू करेगा आंदोलन

RANCHI (10 Dec): छात्र संगठनों के बढ़ते दबाव के कारण आरयू छात्र संघ चुनाव लटक गया। रविवार को छात्र संघ चुनाव अगले आदेश तक स्थगित करने की अधिसूचना वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने जारी कर दी। रांची यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा ने कहा कि जिन 67 हजार स्टूडेंट्स का एडमिशन पार्ट वन और टू में होना है, उनका एडमिशन लेकर प्रिंसिपल को वैलिड वोटर लिस्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। हमने छात्र संघ चुनाव के लिए पांच बार बैठक की थी, पर किसी प्रिंसिपल यहां तक की परीक्षा नियंत्रक ने यह जानकारी नहीं दी कि छात्रों का एडमिशन नहीं हुआ है। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होते ही वीसी निर्णय लेंगे।

एसीएस ने वीसी से मांगा इस्तीफा

इधर, चुनाव स्थगित किए जाने के वीसी के निर्णय से गुस्साए आदिवासी छात्र संघ आरयू के अध्यक्ष संजय महली ने कहा कि वे वीसी के इस निर्णय की निंदा करते हैं और कुलपति के इस्तीफे की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण विभिन्न कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। अब जब फिर से चुनाव होंगे तो फिर से परीक्षाएं स्थगित होंगी और इससे सेशन लेट होगा। अब छात्र संघ चुनाव जनवरी में कराया जाए। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक संजय महतो ने बताया कि यूनिवर्सिटी को चुनाव कराने में जो समस्या आ रही है, उसे दूर कराये और पुन: चुनाव कराने की अधिसूचना जारी करे। एबीवीपी यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स की चुनाव में सहभागिता चाहती है। वहीं आजसू के गौतम सिंह ने कहा कि चुनाव स्थगित करने से पहले एग्जामिनेशन कंट्रोलर को हटाया जाना चाहिए, वहीं उन कॉलेज के प्रिंसिपल्स को भी हटाया जाए जिन्होंने वीसी को सही जानकारी नहीं दी। चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में आजसू जोरदार आंदोलन करेगा।