क्या है मामला
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर रणबीर के कई फर्जी खाते बने हुए हैं. इन दिनों रणदीप सोशल मीडिया पर बनाए गए अपने इन्हीं फर्जी खातों से काफी परेशान हैं. रणदीप का कहना है कि सोशल मीडिया पर फर्जी खातों की समस्या यूं तो नई नहीं है, लेकिन उन्हें परेशानी इस बात की है कि उनके नाम से बने फर्जी खातों का इस्तेमाल कई गलत कामों के लिए किया जा रहा है.

अपने मूल खाते का सत्यापन करवा रहे रणदीप
उनके नाम के फर्जी खातों का इस्तेमाल युवतियों को धोखा देने और फिल्म में अवसर दिलाने का झूठा लालच देने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने अपने फैन्स को इससे अलर्ट रहने की भी अपील की है. वहीं बताया जाता है कि रणदीप को जब इस बारे में पता चला कि उनके नाम के फर्जी खातों के जरिए लोगों को धोखे में रखा जा रहा है, तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब अपने मूल खाते का सत्यापन करवाया है. खबर है कि रणदीप का फेसबुक अकाउंट और टि्वटर हैंडल रणदीपहुड्डा है.  

साल की शुरुआत रही थी काफी अच्छी
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत रणदीप के लिए काफी अच्छी रही है. इस साल रणदीप की चार फिल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं. 'हाइवे', 'किक', 'उंगली' और 'रंगरसिया'. इन फिल्मों में रणदीप के अभिनय को काफी पसंद भी किया गया. वहीं साल अपने अंत तक पहुंचते-चहुंचते रणदीप को एक बुरे सपने जैसा एक्सपीरियंस भी देकर जा रहा है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk