JAMSHEDPUR: एसडीएसएम स्कूल, सिदगोड़ा में गुरुवार को रंगोली व दीया बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से लेकर क्ख्वीं तक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा को समर्पित किया। एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगीली रंगबिरंगे दीये छात्रों ने बनाये। दीया बनाओ प्रतियोगिता में गु्रप ए में गुरुशरण कौर, अन्वेहा चंद्रा, तान्या, गु्रप बी में अखिल शर्मा, अमोल कुमार रॉय, हिमांशु भाई पटेल, गु्रप सी में ट्री फैमिली, तथा फायर फैमिली को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य मौसमी दास ने कहा कि प्रत्येक बच्चों में कुछ न कुछ प्रतिभा अवश्य छिपी होती है, बस उन्हें उभारने की जरुरत है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में उप प्राचार्या रागिनी सिंह, प्राइमरी संयोजिका मीरा पाल, शिक्षिका सुचिता बासु, शिक्षक टिकम दास व सतीश का योगदान सराहनीय रहा।

काशीडीह हाई स्कूल से निकली रैली

काशीडीह हाई स्कूल के इंटरैक्ट क्लब के विद्यार्थियों ने रोटरी क्लब (वेस्ट) के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता रैली में भाग लेकर लोगों को पोलियो के खिलाफ जागरूक किया। रैली में क्लब मॉडरेटर किरण भामरा व मल्कीत कौर के अलावा क्म् से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।