JAMSHEDPUR: शानदार गेंदबाजी की बदौलत केरल ने कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के खिलाफ ख्8 रनों की बढ़त हासिल है। स्टंप के समय तक छत्तीसगढ़ नौ विकेट पर क्79 रन बना चुका था, वहीं रुईकर ख्क् व पंकज राव बिना खाता खोले क्रीज पर जमे हुए थे। कल के स्कोर आठ विकेट पर क्9ब् रन से आगे खेलने उतरी केरल की टीम ख्07 रन बनाकर सिमट गई। छत्तीसगढ़ की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एसएस रुईकर ने ख्0 ओवर में पचास रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। जवाबी पारी खेलने उतरी छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ऋषभ तिवारी (ख्0) व एसएस गुप्ता (क्0) सस्ते में ही पेवेलियन लौट गए। उसके बाद एएन खरे (फ्भ्) व ए चौहान (फ्7) ने मिलकर पारी को संवारा। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट की ब्9 रन जोड़े। लेकिन खरे के आउट होते ही टीम बैकफुट पर आ गई। आशुतोष सिंह ने क्8, मनोज सिंह ने ख्0 रन बनाए। वीएस कुशवाहा, एजे मंडल तो खाता भी नहीं खोल पाए। केरल की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुए केएस मोनिश व इकबाल अब्दुल्ला ने दो-दो विकेट अपने नाम किए,वहीं जलज सक्सेना ने दो विकेट लिए। संदीप वॉरियर को एक विकेट मिला।