--i next हैंडीकैप्ड पैसेंजर्स की प्रॉब्लम को लेकर छपी खबर का हुआ असर, रोडवेज बस में चढ़ने में अब नहीं होगी परेशानी

varaansi@inext.co.in

VARANASI: रोडवेज बस स्टैंड, कैंट पर विकलांगों को अब बस में सवार होने के लिए परेशानियां नहीं उठानी होंगी। उन्हें गोद में उठाकर बसेज में आपको नहीं बैठाना पड़ेगा। रोडवेज ने हैंडीकैप्ड पैसेंजर्स के लिए व्हीलचेयर्स का अरेंजमेंट कर दिया है। यहीं नहंी बसेज में चढ़ने के लिए रैंप भी बनवाई जाएगी। रोडवेज बस स्टेशन पर बस खड़ी होते ही रैंप लगा दिया जाएगा। ताकि विकलांग पैसेंजर्स को प्रॉब्लम नहीं हो। टॉयलेट में भी चढ़ने के लिए रैंप बनवाया जाएगा। बता दें कि आई नेक्स्ट में हैंडीकैप्ड की प्रॉब्लम को पब्लिश किया गया था। जिसका यह असर है।

''

हैंडीकैप्ड पैसेंजर्स को जो फैसिलिटीज मिलती हैं वह उन्हें यहां मिल रही हैं। बसेज में उनके लिए सीट भी रिर्जव रहती है। हैंडीकैप्ड पैसेंजर्स के लिए व्हीलचेयर्स मंगा लिया गया है। बजट मिलते ही रैंप भी बनवा दिया जाएगा।

आरसी दुबे

एआरएम रूरल, कैंट रोडवेज बस स्टेशन