सोशल मीडिया पर किया बदनाम, जार्जटाउन थाने में एफआईआर

ALLAHABAD: शहर की एक राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बदनाम करने का मामला सामने आया है। जार्जटाउन पुलिस शिवकुटी निवासी मयंक सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। आरोपी फरार है।

2009 में हुई थी दोस्ती

पीडि़ता नेशनल स्तर की कई प्रतियोगिताओं की विजेता रही है। 2009 में जब वह नौंवी की छात्रा थी, तभी ऑरकुट के जरिए एमआईजी गोविंदपुर निवासी जगदीश बहादुर के बेटे मयंक से दोस्ती हुई। आरोप है कि उसने एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर शारीरिक संबंध बनाया और अश्लील वीडियो व फोटो बना लिया। विरोध करने पर धमकी देने के साथ वायरल करने के नाम पर यौन शोषण किया।

कोर्ट मैरिज किया, घर नहीं ले गया

ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये के गहने ले लिए। 12 जून 2015 को आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई और तीन दिन बाद कोर्ट मैरिज की। इसके बाद भी घर नहीं ले गया तो छात्रा पिता के पास लौट आई। इस दौरान उसने कई चैंपियनशिप जीती। मयंक की नजर पैसे पर थी, तो उसने दहेज में 25 लाख रुपये की मांग शुरू की। असमर्थता जताने पर फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाकर वीडियो व फोटो अपलोड कर दिया। घरवाले व रिश्तेदारों को भी अश्लील क्लिप भेजने लगा।

तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संतोष कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष, जार्जटाउन