- 5 कॉलोनीज के रेट फाइनल न होने से बढ़ी कैम्प की डेट, रजिस्ट्री के लिए अब 28 से 12 अक्टूबर तक लगेंगे कैम्प

KANPUR: केडीए इंजीनियर्स की लापरवाही से अभी तक सभी क्9 रेंटल कॉलोनीज के रेट फाइनल नहीं हो सके हैं। इसकी वजह से रजिस्ट्री कैम्प की डेट बढ़ाने को केडीए मजबूर हो गया है। अब ख्8 सितंबर से क्ख् अक्टूबर तक केडीए रजिस्ट्री के कैम्प लगाएगा। केडीए की सिटी में मन्नुपुरवा, भैरवघाट, ग्वालटोली, टीपूखां, फहीमाबाद, अशोक नगर, जूही सफेदी, हरी, बम्बुरिया, पीली कालोनी, परमपुरवा, उस्मानपुर, ढकनापुरवा, अजीतगंज फ‌र्स्ट व सेकेंड, विजय नगर, गोविन्द नगर, दादा नगर व नटराज रेंटल कॉलोनी हैं। इनमें 8ब्0भ् फैमिलीज रह रही हैं। केडीए ने नवरात्रि से इन कॉलोनीज में रजिस्ट्री के लिए कैम्प लगाने की तैयारी की थी। लेकिन केडीए अभी तक अजीतगंज फ‌र्स्ट व सेकेंड, ढकनापुर, विजय नगर आदि रेंटल कॉलोनीज के रेट फाइनल नहीं कर सका है। इसकी वजह से मंडे से लगने वाले कैम्प की डेट बढ़ा दी गई। अब केडीए ख्8 सितंबर से लेकर क्ख् अक्टूबर तक रजिस्ट्री के लिए कैम्प लगाएगा।

पीली कालोनी के रेट फाइनल

मंडे को केडीए ने जूही पीली कालोनी के रेट फाइनल कर दिए। इसमें ख्0ब् मकान है। ग्राउंड व फ‌र्स्ट फ्लोर पर स्थित मकानों की कीमत क्रमश: 7.फ्भ् लाख रूपए व फ्.80 लाख रुपए रखी गई है।