- मेन रोड बंद होने से सब्जी की आवक हुई कम, खुदरा में सब्जियों के बढ़े दाम

GORAKHPUR: गोरखपुर के आसपास की नदियां उफान पर हैं। कई इलाकों में बाढ़ का पानी आ गया है और मेन रोड बंद हो गए हैं। इस वजह से नवीन मंडी महेवा में सब्जियों की आवक कम हो गई है। इसका फायदा उठाकर खुदरा दुकान वाले सब्जी कई गुना दाम पर बेच रहे हैं। लेकिन, यदि आप मंडी चले जाएं तो वहां काफी कम दाम में सब्जी अभी भी मिल जाएगी। बताते हैं कि बाढ़ को देखते हुए पब्लिक राशन व सब्जी स्टोर कर रही है, इस वजह से भी दाम बढ़ रहे हैं।

कई मार्ग हो गए हैं बंद

पूर्वाचल की सबसे बड़ी नवीन मंडी महेवा में दूर-दराज से व्यापारी कारोबार के सिलसिले में आते हैं लेकिन बाढ़ ने रास्ता रोक दिया है। ्रव्यापारियों का कहना है कि महराजगंज, बनारस, कैंपियरगंज मार्ग बंद होने के कारण लोकल सब्जी नहीं आ पा रही। इसके बाद भी थोक मंडी में भाव बहुत नहीं चढ़ा है जबकि खुदरा में दुकानदार कई गुना दाम पर सब्जी बेच रहे हैं। टमाटर की बात करें तो यह थोक मंडी में 30-35 रुपए में मिल रहा है वहीं फुटकर में 50 से 60 रुपये किलो। थोक में प्याज 20 से 35 है तो फुटकर में 40 से 45 रुपए।

कम आ रही गाडि़यां

व्यापारी रमजान बेकरानी का कहना है कि हरी लोकल सब्जी फरेंदा, रमचौरा, लेहड़ा आदि एरिया से आती है लेकिन बाढ़ के कारण क्षेत्र से आवक बंद है। जहां मंडी में हर रोज 20 से 30 गाडि़यां आती थीं, अब सिर्फ सब्जी लदी 10 ही गाड़ी आ रही है।

इस तरह हैं सब्जियों के दाम

सब्जी थोक भाव फुटकर भाव (प्रति किलो)

सफेद आलू-----5 से 6 रुपये 10 रुपये

लाल आलू------6 से 8 रुपये 12 रुपये

परवल---------25 से 35 रुपये 50 रुपये

बैगन----------15 से 20 रुपय 30 रुपये

कुन्दरू---------10 से 12 रुपये 20 रुपये

केला ----------10 से 12 रुपये 30 रुपये

लौकी----------16 से 20 रुपये 40 रुपये

भिंडी-----------12 से 20 रुपये 40 रुपये

गोभी------------30 से 40 रुपये 60 रुपये

नेनुआ-----------25 से 30 रुपये 40 रुपये

बोड़ा-----------20 से 25 रुपये 40 रुपये

कोहड़ा----------8 से 12 रुपये 20 रुपये

हरा मिर्च---------20 से 25 रुपये 40 रुपये

----------------

कॉलिंग

थोक में सब्जियों के रेट में ज्यादा तेजी नहीं हैं। मंडी में आवक के हिसाब से ही रेट में उतार चढ़ाव होता है। अभी रेट स्थिर है लेकिन हालात यही रहे तो भाव बढ़ सकते हैं।

अविनाश कुमार गुप्ता, व्यापारी

बाढ़ के चलते सभी रास्ते बंद हो गए हैं। इसके चलते सब्जियां मंडी में नहीं आ पा रही है। ज्यादा हरी सब्जी महराजगंज के क्षेत्र से ही आता है जो बंद हो गया है।

रमजान मेकरानी, व्यापारी