- 17 से 20 मई के बीच प्रदेश भर के कंज्यूमर्स का आंकड़ा

- बरेली में 4258 कंज्यूमर्स के कार्ड किए गए जब्त

BAREILLY:

राशन कार्ड के सत्यापन में अपात्रों की लम्बी फेहरिस्त सामने आई है। 17 से 20 मई के बीच में महज तीन दिनों में प्रदेश भर में 69,910 लोगों का पत्ता गोल हुआ है। जबकि, 19,555 कार्ड जब्त किए गए हैं, जो कि सस्ते दर से राशन का लाभ ले रहे थे। इस बीच बरेली जिले में 4,258 राशन कार्ड जब्त किये गए, जिससे 18,657 लोगों को लाभ मिल रहा था। इससे यह बात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऑनलाइन राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम पर तैयार की जा रही पात्रता सूची में सामने आई है।

ऑनलाइन रिपोर्ट में खुलासा

ऑनलाइन राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम रिपोर्ट के मुताबिक 17 मई को बरेली में 7,47,549 राशन कार्ड धारक थे, जिससे 32,07,618 लोग जुड़े हुए थे। जबकि, 20 मई को यह आंकड़ा सत्यापन में घट कर काफी कम हो गया। 20 मई को जिले में 7,43,291 ही राशन कार्ड धारक बचे। जिनमें 31,88,961 सदस्य जुड़े हुए हैं। वहीं प्रदेश में लाभार्थी 148372306 की जगह 14,83,02,396 रह गए हैं। कार्ड धारक 3,37,45,386 की जगह 3,37,25,831 ही बचे हैं। यह आंकड़ा सैटरडे दोपहर 3 बजे तक का है।

3 जून तक होना है सत्यापन

राशन कार्ड के सत्यापन का कार्य 3 जून तक चलना हैं। शहर और ग्रामीण स्तर पर टीमें घर-घर जाकर राशन कार्ड सहित योजना का लाभ ले रहे लोगों की सम्पत्ति , प्रॉपर्टी की जांच कर रही हैं। ऐसे में, इन आंकड़ों में अभी और इजाफा होना बाकी है। सत्यापन का कार्य 3 मई से चल रहा है।

डीएसओ ने दिए दिशा-निर्देश

वहीं दूसरी ओर कानपुर देहात से ट्रांसफर होकर आई डीएसओ सीमा त्रिपाठी कार्य भार संभालते ही एक्शन मोड में आ गई हैं। उन्होंने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों और कोटेदारों को उचित लाभार्थियों को राशन बांटने के निर्देश दिए। साथ ही, राशन कार्ड सत्यापन का कार्य समय पर पूरा करने और रिपोर्ट ऑनलाइन फीड करने के लिए निर्देशित किया।