राशन कार्ड के वेरिफिकेशन शुरू होते ही अपात्र कार्ड धारकों की खुली पोल

चार दिन की जांच में ही 1069 ने कबूला फर्जीवाड़ा, सख्त कार्रवाई के निर्देश

BAREILLY:

फर्जी राशन कार्ड और डबल राशन कार्ड धारकों पर वेरिफिकेशन की कैंची चलनी शुरू हुई, तो फर्जीवाड़े की लम्बी फेहरिस्त सामने आने लगी है। कार्रवाई के डर से घबराकर अभी तक 1069 लोग सामने आ चुके हैं, जिन्होंने साक्ष्य छिपाकर राशन कार्ड बनवा लिए थे। इस खुलासे से कंफर्म हो गया है कि, सरकारी राशन उठाने के लिए जिले में हजारों की संख्या में अपात्र लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा लिए हैं। ऐसे अपात्र लोगों को 30 अप्रैल तक राशन कार्ड जमा करने की चेतावनी दी गई है। यदि, डेटलाइन के अंदर वह सामने नहीं आते है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

20 फीसदी अपात्र राशन कार्ड

जिले में सात लाख से अधिक अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें 21 से 24 अप्रैल के बीच चली वेरिफिकेशन की कवायद में 1069 अपात्र सामने आए हैं। इन अपात्र राशन कार्ड धारकों ने ईमेल-चिट्ठी भेजकर व ऑफिस आकर अपात्र होने की बात स्वीकार कर अपना राशन कार्ड जमा कर दिए। साक्ष्य छिपाकर फर्जी राशन कार्ड बनाने वालों की लिस्ट काफी बढ़ने की संभावना है। अधिकारियों की मानें तो जिले में जारी हुए राशन कार्ड में से करीब 20 फीसदी राशन कार्ड अपात्र लोगों ने बनवाए हैं।

एक मई से होगी कार्रवाई

अपात्र लोगों को सामने लाने के लिए 1 से 31 मई के बीच सघन अभियान चलेगा। अधिकारी घर-घर जाकर राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करेंगे। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर पंचायत सेक्रेटरी, ग्राम विकास अधिकारी और शहर में नगर निगम के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जो यह परखेंगे कि किसके पास कार, एसी, 100 वर्ग मीटर से अधिक प्रॉपर्टी, 5 केवीए का जेनरेटर है। अपात्र पाए जाने वालों का राशन कार्ड जब्त होगा। साथ ही उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। कार्ड पर जितना राशन उठा रखा है उसका दाम मार्केट के हिसाब से वसूला जाएगा।

----------------------

1069 अपात्र राशन कार्ड धारक सामने आ चुके हैं। एक मई से अभियान चला कर कार्रवाई होगी। आशंका है कि 20 से 22 फीसदी अपात्र लोगों ने साक्ष्य छिपाकर राशन कार्ड बनवा लिए हैं। इन सभी का राशन कार्ड निरस्त होगा।

केएल तिवारी, डीएसओ