सालों पुरानी परम्परा का पूरी निष्ठा के साथ हुआ निर्वहन

श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से निकाली गई रावण की शोभा यात्रा

ALLAHABAD: दशहरा पर श्री राम की शोभा यात्रा का आयोजन तो पूरे देश में होता है। रावण की शोभायात्रा निकालने की परम्परा केवल इलाहाबाद में है। संगम नगरी प्रयाग में कई सौ साल से राजा रावण की शोभा यात्रा निकल रही है। श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से इस वर्ष भी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। संयोजक चन्द्रजीत कुशवाहा के संयोजन और अध्यक्ष गोपाल बाबू जायसवाल के नेतृत्व में शाम छह बजे आरती पूजन के बाद मुनि भारद्वाज आश्रम से शोभा यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा में सबसे आगे महाराजा रावण के आगमन की सूचना करते हुए ढोल नगाड़े बज रहे थे। पीछे हाथी, घोड़ा, ध्वजा, पताका लिए लोग महाराजा रावण के साम्राज्य के वैभव को प्रदर्शित करते हुए चल रहे थे।

राक्षस बने आकर्षण का केंद्र

शोभा यात्रा में सबसे अधिक आकर्षण के केन्द्र में 8 से 10 फिट ऊंचे राक्षसों की सेना रही। सेना के आगे जबलपुर की तहलका धमाल बैंड पार्टी चल रही थी। उनके ठीक पीछे शाही पाइप बैंड के साथ राक्षसी सेना अपने विकराल रूप को प्रदर्शित करती हुई चल रही थी। इस अवसर पर रंग बिरंगे बिजली के झालरों से सजी झांकियां और चौकियां चल रही थीं। इसमें मुख्य रूप से महाराज रावण का दरबार, रावण द्वारा गर्दन काटकर शिव को अर्पित करने, रावण की शिव तपस्या, रावण दरबार में नृत्य आदि के प्रसंग को मंचित किया गया। शोभा यात्रा में महाराजा रावण का पूरा कुनबा अलग-अलग रथ पर सवार होकर प्रजा से मिलने पहुंचा था। इसमें कुंभकर्ण, विभीषण, मेघनाथ चांदी की चौकी पर बैठकर शाही ब्रास बैंड के साथ चल रहे थे। उनके पीछे रावण की पत्‍‌नी महारानी मंदोदरी उड़ते हुए मोर के चांदी रथ पर बैठकर चल रही थीं। उनके पीछे शहर की फेमस बैंड पार्टी चल रही थी। सबसे पीछे महाराज रावण अपने पूरे वैभव को प्रदर्शित करते हुए हाथी पर रखे चांदी के हौद पर सवार होकर निकले। रावण को देखते ही हर तरफ जय लंकेश का उदघोष होना लगा। कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि कटरा पूरी तरह से रावण के राज्य लंका के रूप में परिवर्तित हो गया है। शोभा यात्रा मुनि भारद्वाज आश्रम से शुरू होकर कर्नलगंज होते हुए यूनिवर्सिटी चौराहा, कचहरी पोस्ट आफिस, कटरा, नेतराम चौराहा, मनमोहन पार्क, कर्नलंगज, सब्जी मंडी से होते हुए देर रात श्री कटरा रामलीला ग्राउण्ड पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान पूरे रास्ते लोगों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कमेटी के शंकर लाल चौरसिया, मोहन लाल अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, राकेश चौरसिया, विनोद, सुधीर कुमार गुप्ता समेत अन्य मेंबर्स भी मौजूद रहे।