रविवार रात चल रही इस पार्टी में प्रमुख खिलाड़ी राहुल शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के वेन पार्नेल के साथ-साथ डीजे डिजाइनर हिप्पीइस और बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन के ब्वॉय फ्रेंड विषय हांडा भी पकड़े गए हैं. इसके अलावा चार आईपीएल खिलाड़ी और तीन जानी-मानी हस्तियां पुलिस के छापा पड़ने के बाद मौके से फरार हो गए.

 

होटल ओकवुड में एक प्राइवेट रेव पार्टी चल रही थी, जिसमें पुलिस ने छापा मारकर 38 महिलाएं एवं 58 पुरुष को नशीले पदार्थ के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है. राहुल शर्मा ने बताया कि जब पुलिस ने छापा मारा तो वे ओकवुड होटल में मौजूद थे, लेकिन वे रेव पार्टी में शामिल नहीं थे। वे वहां सिर्फ एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे.

 

राहुल  और पार्नेल ने जुहू रेव पार्टी में किसी तरह के ड्रग्स या शराब लेने से इंकार किया है। उनका दावा है कि पुलिस ने उन्हें तब पकड़ लिया जब वे होटल गेट से निकल कर बाहर आ रहे थे. पुलिस ने रविवार रात करीब दस बजे जुहू स्थित ओकवुड होटल में छापा मारकर प्रतिबंधित नशीले पदार्थ के सेवन के आरोप में लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया. सभी लोगों के ब्लड और यूरीन सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इस बार का आईपीएल जहां अंतिम चरण में पहुंच रहा है, वहीं सबसे ज्यादा विवादित भी साबित हो रहा है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk