बदलाव का समय नहीं
टीम इंडिया के लिए कई वर्षों तक मिडिल आर्डर में खेलने वाले लक्ष्मण का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि BCCI वर्ल्ड कप तक सहयोगी स्टाफों में कोई फेर-बदल नहीं करेगा. अगला वर्ल्ड कप महज छह महीने बाद है और ऐसे में बदलाव का ये सही समय नही हैं. लक्ष्मण ने टीम के मौजूदा मैनेजर रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की. उन्होने कहा कि वो 2007 में शास्त्री के साथ काम कर चुके हैं जो बांग्लादेश दौरे पर उनके साथ थे. वो काफी पॉजीटिव हैं और उन्हें खेल की जानकारी है.

कोहली करेंगे जल्द ही वापसी

लक्ष्मण ने टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा के बारे में कहा कि अगले वर्ल्ड कप में उन्हें टीम के लिए पारी का आगाज करना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के हालात उनके लिए अनुकूल है. उनकी बल्लेबाजी की शैली वहां के हालात के मुताबिक ही है और ऐसे में वहां काफी सफल रहेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि टीम को सीमित ओवर के खेल में कुछ सुधार की भी जरूरत है. एक तो अंतिम ओवरों में गेंदबाजी और दूसरा ओपनिंग बल्लेबाजी. लक्ष्मण ने रैना को टीम के लिए बेहद अहम बताया और कहा कि वो बेहद शानदार खिलाड़ी हैं और उनकी मौजूदगी का टीम पर काफी असर पड़ता है साथ ही विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा कि वो जल्द ही वापसी करेंगे.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk