ऐसी है ये फिल्म
बता दें कि फिल्म 'चेन्नई 28' खेल और कॉमेडी पर बेस्ड फिल्म है। इसके दूसरे सीक्वल में गली क्रिकेट को दिखाया गया है। इसके साथ ही ये बताने की भी कोशिश की गई है कि किस तरह से खेल युवाओं के जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा बन चुका है। फिल्म को अश्विन ने देखा और उसे बेहद पसंद किया।

पढ़ें इसे भी : 2016 में इन T20 मैचों ने फैन्स के उड़ाए होश

ऐसा बताया कारण
उनको ये फिल्म इस कदर पसंद आई कि उसको देखने के बाद उन्होंने ट्विट भी किया और अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने लिखा कि ये वाकई बेहद शानदार फिल्म है। काश वो भी इस फिल्म का हिस्सा बन पाते। उनके इस ट्विट को फिल्म के डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने जापान पहुंचकर देखा।  

पढ़ें इसे भी : अपने आखिरी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम बता सकते हो आप

फिल्म के डायरेक्टर ने दिया ऑफर
उस ट्विट के जवाब में उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि स्टार ऑफ द स्पिनर अश्विन को फिल्म में लें, लेकिन वह खुद क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं में इतना फंसे हुए थे कि ऐसा मुमकिन नहीं हो सका। इसके आगे उन्होंने कहा कि अब अगर फिल्म का तीसरा सीक्वल बनेगा, तो वह जरूर उन्हें फिल्म का हिस्सा बनाएंगे। फिलहाल वो इस बात से बेहद खुश हैं कि बोर्ड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर ने उनकी फिल्म को इतना पसंद किया।   

पढ़ें इसे भी : जानिये क्यों आर अश्विन ने ट्विटर पर की फैंस से रिक्वेस्ट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk